देश दुनिया

हंदवाड़ा पर भारतीय जवाब के डर से सहमा पाकिस्तान! सीमा पर बढ़ाई हवाई पैट्रोलिंग | nation – News in Hindi

हंदवाड़ा पर भारतीय 'जवाब' के डर से सहमा पाकिस्तान! सीमा पर बढ़ाई हवाई पैट्रोलिंग

F 16 की फाइल फोटो

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर स्थित हंदवाड़ा में बीते दिनों आंतकियों के साथ हुए एनकाउंटर में भारतीय सेना के कर्नल समेत चार और जावनों की शहादत के बाद भारत ने हिज्हुल कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया और अपना बदला पूरा किया लेकिन पाकिस्तान अब भी खौफ के साये में हैं. पाकिस्तान को इस बात का डर है कि भारत, आतंकियों की इस कायराना हरकत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है इसलिए उसने सीमा से सटे पाकिस्तानी इलाकों में हवाई पैट्रोलिंग बढ़ा दी है.

समाचार एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि घटना के समय पाकिस्तान पहले से ही एक हवाई अभ्यास कर रहा था, जिसके बारे में भारत को भी जानकारी थी. उन्होंने कहा, “कर्नल की शहादत के तुरंत बाद, पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने गश्ती विमानों में एफ -16 और जेएफ -17 सहित लड़ाकू विमानों को शामिल किया जिन पर हमारी सर्विलांस टीम की निगाह है.

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को दावा किया था कि भारत मौजूदा तनाव का इस्तेमाल कर (सीमा पार से आतंकवादियों की) घुसपैठ के बहाने उनके देश के खिलाफ छद्म अभियान छेड़ सकता है. खान ने ट्विटर पर यह टिप्पणी की थी. दरअसल, भारत ने कहा था कि कश्मीर में अशांति के पीछे पाकिस्तान का हाथ है जिस पर दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

इमरान ने एक बार फिर से भारत की सत्तारूढ़ पार्टी पर उन नीतियों पर चलने का आरोप लगाया था ,जो दक्षिण एशिया में शांति को जोखिम में डाल सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा को भारत द्वारा जोखिम में डाले जाने से पहले अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवश्य ही कार्रवाई करनी चाहिए.’सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी ओर से सीमा पर हवाई बढ़ने के बाद, ऐसा लग रहा है कि वे पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर घाटी में बढ़ रही हिंसा के स्तर पर भारतीय पक्ष से किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई से सावधान होने की कोशिश में लगे हैं. बता दें उड़ी और पुलवामा के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 10, 2020, 1:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button