लॉकडाउन बढ़ा तो पूरे जिले में कामकाज पर नहीं लगेगा बैन, सरकार का ये है प्लान-if lockdown extended after may 17 whole district wont be under red zone | nation – News in Hindi


सांकेतिक तस्वीर
सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण में ग्रीन जोन वाले इलाके में कई छूट दी है. इसके बावजूद निर्माण कार्यों में कोई नहीं आ रही है.
ये है पूरा प्लान
द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अगर लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है तो फिर इस बार कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. लॉकडाउन के मौजूदा फेज में किसी भी इलाके में कोरोना के ज्यादा केस आने के चलते पूरे जिले को रेड जोन में डाल दिया जाता है. लेकिन इस बार एसी योजना बनाई जा रही है कि पूरे जिले को रेड जोन घोषित न कर सिर्फ उन इलाकों को इस दायरे में रखा जाएगा जहां कोरोना के मरीज हैं. कहा जा रहा है कि कोरोना के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट को कम करने के लिए कंटेनमेंट जोन्स के बाहर आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी दी जा सकती है.
इसलिए उठाया जा रहा है ये कदमसरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन वाले इलाके में कई छूट दी है. इसके बावजूद निर्माण कार्यों में कोई नहीं आ रही है. दरअस प्रवासी मजदूरों के लगातार वापस लौटने की वजह से इन सेक्टरों में भारी दिक्कत आ रही है. इसके अलावा मैनुफैक्चरिंग नहीं शुरू हो पाने से माल की ढुलाई में भी तेजी देखने को नहीं मिली है.
ग्रीन जोन में सबसे ज्यादा छूट
लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कई तरह की गतिविधियों की इजाजत दी थी. ग्रीन जोन में बस सेवाएं और इंडस्ट्रीज शुरू करने के भी आदेश दिए गए थे. लेकिन कई राज्य कोरोना के संक्रमण के फैलने के डर से छूट देने के लिए राजी नहीं हुई. अब केंद्र सरकार नए निर्देशों में सिर्फ कंटेनमेंट जोन्स के भीतर बैन लागू रख सकती है. उसके बाहर, जरूरी सावधानियों के साथ जनजीवन सामान्य करने की ओर बढ़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
Operation Samudra Setu: मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर केरल पहुंचा INS जलाश्व
सरकार का 80 लोगों को बड़ा तोहफा! 1 जून से देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 12:22 PM IST