अपोलो महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री

दुर्ग। अंजोरा स्थित अपोलो महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने शिरकत की। मंत्रीगणों का महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आत्मीय स्वागत किया। महाविद्यालय प्रबंधन एवं अपोलो ग्रुप के संचालक एवं प्रबंधकों ने मंत्री द्वय को पौधे भेंट कर प्रकृति की संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देने का संदेश दिया। मंत्री द्वय ने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की आशीष एवं शुभकामनाएं दी। छात्र-छात्राओं को अपनी ज्ञान और योग्यता का समाज व प्रदेश के विकास में योगदान देने कहा। छात्र-छात्राओं से कहा कि वे जो भी ज्ञान अर्जित करते हैं। उसका लाभ प्रदेश को मिलना चाहिए। इस अवसर पर मंत्री द्वय ने छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए मंजिल प्राप्ति की दिशा में मेहनत करने की प्रेरणा दी। छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने ज्ञान और उत्कृष्टता से अपने माता-पिता, गुरूजनों, समाज, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करने कहा। इस अवसर पर अपोलो महाविद्यालय के संचालक आशीष अग्रवाल, पार्षद ऋषभ जैन(बाबू) एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।