थोक सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार में लगा तो व्यवसायी हो गये आक्रोशित
चबूतरे से नीचे दुकान लगाकर दुकानदारों ने जताया विरोध
दुर्ग। धमधानाका स्थित सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार पर खंभा लगा दिये जाने से बड़ी सब्जी और फल की बड़ी गाडिय़ां सब्जीमंडी में नही पहुंच पा रही है जिससे सब्जी व फल लोडिंग-अनलोडिंग में व्यवसाईयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण वहां के दुकानदार बेहद आक्रोशित हो गये और इसके विरोध में वे अपनी दुकान चबूतरा से नीचे उतर कर लगा रहे है। इससे थोक सब्जी मंडी में गहमागहमी का माहौल व्याप्त रहा। थोक सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार पर लगाए गए खंभे को लेकर कुछ व्यवसायी जहां विरोध में है, तो कुछ व्यवसायी इसे यातायात व्यवस्था की दृष्टि से बेहत्तर कदम बताकर समर्थन में है लेकिन ज्यादातर व्यवसायी खंभे के विरोध में लामबंद हो गए है। विरोधकत्र्ता थोक सब्जी व्यवसाईयों का कहना था कि मुख्य द्वार पर खंभे लगने से भारी वाहन अंदर नहीं आ पा रही है। जिससे माल लोडिंग- अनलोडिंग में व्यर्थ खर्च होंगे। यह व्यवसायी हित में नही है।