इस कंपनी से घर खरीदने के लिए मिलेगा सस्ता लोन, ब्याज दरों में की बड़ी कटौती- PNB housing finance cuts retail lending rates by 15 basis points | business – News in Hindi
एक और सरकारी बैंक ने सस्ता किया लोन
PNB हाउसिंग फाइनेंस ने इंडिविजुअल होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी समेत अपनी सभी रिटेल लेंडिंग रेट में 15 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की. नई दरें 9 मई 2020 से प्रभावी हो गई हैं.
पीएनबी हाउजिंग फाइनेंस पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रवर्तित कंपनी है. यह नेशनल हाउजिंग बैंक (एनएचबी) के साथ पंजीकृत हाउजिंग फाइनेंस कंपनी है. कंपनी को 7 नवंबर, 2016 को भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट किया था. कंपनी अपने खुदरा ग्राहकों को हाउजिंग और नॉन हाउजिंग लोन देती है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में सरकार ने 9.13 करोड़ किसानों को दिए 2-2 हजार रुपये, पैसे नहीं मिले तो क्या करें?
एक और सरकारी बैंक ने सस्ता किया लोनसार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स आधारित लेंडिंग रेट (MCLR)में सभी अवधि या टेनर्स के लिए 0.05%-0.15% की कटौती की है. नई दरें 11 मई 2020 से प्रभावी होगी. ओवरनाइट एमसीएलआर को 15 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 7.15%, 1 महीने की एमसीएलआर को 10 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 7.25%, 3 महीने और 6 महीने के एमसीएलआर को 5 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 7.40% और 7.55% कर दिया है.
बैंक ने एक साल की एमसीएलआर 7.75% से घटाकर 7.70% कर दिया है. संशोधित एमसीएलआर 11 मई 2020 से प्रभावी होगा. जुलाई 2019 के बाद से यह बैंक द्वारा घोषित दर में ग्यारहवीं लगातार कटौती है. इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई ने भी एमसीएलआर में कटौती की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते से बदलने वाली हैं आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी ये चीजें, आपकी जेब पर डालेंगी सीधा असर
SBI की नई एफडी स्कीम में मिलेगा ज्यादा मुनाफा! जानिए कब और कैसे होगी आपकी कमाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 8:21 AM IST