देश दुनिया

महाराष्ट्र: लोग नहीं कर रहे हैं सही तरीके से लॉकडाउन का पालन! 1 लाख से ज्यादा मामले दर्ज | Maharashtra More than one lakh cases filed for lockdown violation | nation – News in Hindi

महाराष्ट्र: लोग नहीं कर रहे हैं सही तरीके से लॉकडाउन का पालन! 1 लाख से ज्यादा मामले दर्ज

उद्धव ठाकरे ने स्वीकारा है कि कोरोना की ‘श्रृंखला’ तोड़ने में वह अभी तक कामयाब नहीं हुए है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भादंसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने) को लेकर कम से कम एक लाख दो हजार मामले दर्ज किए गए हैं.

मुम्बई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के उल्लंघन को लेकर एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 19,297 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भादंसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने) को लेकर कम से कम एक लाख दो हजार मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 81 अधिकारियों समेत महाराष्ट्र पुलिस (Maharastra Police) के 714 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये और उनमें से 61 स्वस्थ हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग से कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले मुम्बई से सामने आए . अधिकारी ने बताया कि राज्य के विभिन्न पुलिसकर्मियों पर हमले के कम से कम 194 मामले सामने आये जबकि इन मामलों में 680 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन हमलों में 73 पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड घायल हो गए.

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के मामले भी दर्ज
अधिकारी ने बताया कि शनिवार तक स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के करीब 32 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि अवैध आवागमन को लेकर कम से कम 1289 मामले दर्ज किए गए तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 54,611 वाहन जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस अवधि में विभिन्न अपराधों को लेकर 3.76 करोड़ रूपये भी जुर्माने के रूप में वसूले.चेन तोड़ने में फिलहाल कामयाब नहीं

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रदेश मुख्यमंत्री व शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने स्वीकारा है कि कोरोना की ‘श्रृंखला’ तोड़ने में वह अभी तक कामयाब नहीं हुए है. उन्होंने कहा, दो तीन दिन से अफवाह गर्म है कि मुंबई में सेना की तैनाती की जाएगी. पर फिलहाल यहां सैन्य बल की जरूरत नहीं है. आज तक मैंने जो कुछ भी किया वह लोगों को सूचित कर के किया है. पर आप लोगों को अनुशासन में रहना होगा और यही काफी है. यहां सेना को बुलाने की जरूरत नहीं है.”

ये भी पढ़ेंः-

लॉकडाउन में सिर्फ 1 रुपये की इडली बेच रही हैं ये 85 साल की अम्मा, ताकि कोई मजदूर भूखा न रहे
लॉकडाउन के दौरान भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है ये रेसिपी, आपने ट्राई की क्या?

कोरोना के डर से घरवालों ने नहीं लिया शव, पुलिस अधिकारियों ने किया अंतिम संस्कार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 7:02 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button