Uncategorized

छतीसगढ़ प्रदेश मे शराबबंदी के लिए पोस्टर दिखाकर होगा विरोध

*छतीसगढ़ प्रदेश मे शराबबंदी के लिए पोस्टर दिखाकर होगा विरोध 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

10 मई शाम 5 बजे अपने अपने घर से होगा यह अभियान
रायपुर (कांकेर ) सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा शराबबंदी को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है पिछले कुछ दिनों से जबसे शराब दुकानें खुली है घर घर मे मारपीट हत्याएं और बलात्कार की घटनाएं बड़ी तेजी से बढ़ी है 45 दिन के लॉक डाउन से काम धंधे बन्द होने से मध्यमवर्गीय और निम्न वर्ग के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई थी शराब दुकान खुलने से जो पैसे इन वर्गों के हाथ मे थे वो भी शराब की भेंट चढ़ रहे है साथ ही कोरोना महामारी की वजह से जो सोशल डिस्टनसिंग का पालन होना था वो भी नही हो रहा बढ़ती भीड़ कोरोना संक्रमण को आमंत्रित कर रही है संस्था नवसृजन मंच द्वारा 10 मई रविवार को सभी अपने अपने घर मे रहकर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अपने घर की छत घर के आंगन अथवा घर के कमरे से पोस्टर हाथों में लिए जिसपर शराबबंदी को लेकर स्लोगन होगा प्रदेश सरकार से शराब बंदी की अपील संस्थाए करेंगी यह अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ एक समय पर घर मे ही रहकर अपने अपने स्थान से किया जाएगा साथ ही उसे सोशल मीडिया फेसबुक वाट्सअप ट्विटर इंस्टाग्राम ट्विटर में एक साथ शेयर भी किया जाएगा संस्था नवसृजन मंच ने अपील की है की आम नागरिक भी शराबबंदी की इस मुहिम में सम्मिलित होए अपने अपने घर मे ही रहकर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए पोस्टर हाथों में लेकर उंस पिक को सोशल मीडिया में शेयर करे

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button