देर शाम राजकमल के गुरु जी एवम इतिहास के शिक्षक मिथिलेश झा सर के द्वारा सूचना मिली
सबका संदेस न्यूज़
देर शाम राजकमल के गुरु जी एवम इतिहास के शिक्षक मिथिलेश झा सर के द्वारा सूचना मिली कि त्रिमूर्ति मंदिर एवम दुर्गा मंदिर के पुजारी है उनको जो भी हो संभव प्रयास कीजिएगा हमने कहा सर मैं आता हूँ वाकई में काफी तकलीफ थी। जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें मदद पहुंचाए।हमलोगों ने कहा कि हमलोग आते है और पुजारी जी के लिए
खाने का इंतज़ाम करते हैं ओर उनलोगों का कहना था कि साहेब हमलोग पिछले कुछ दिनों से काफी परेशानी है कोई साधन नही मिलने के कारण उधर रोड पर किसी तरह गुजारा कर रहे हैं हमलोगों ने कहा कि ठीक है ओर इधर उधर रोड पर मत
निकलिए तो कहने लगे बाबू पेट है और छोटे छोटे बच्चे हैं वो कैसे रहेंगे ।रासन की पूरी सामग्री दी ओर उसके बाद कुछ राहगीरों को जो बीसीसीएल के कुछ कार्यरत मजदूर जो अपनी ड्यूटी से वापस आ रहे थे आसपास भी दस मजदूरों को पैकेट उपलब्ध करवाया गया और यह कार्यक्रम प्रत्येक दिन किसी न किसी गाँव य छोटे कस्बो में जाकर करती रहेगी और हमारा प्रयास यही रहेगा कि कोई भी व्यक्ति भूखे न मरे।इस कार्यक्रम को एक अहम रूप देने में हमारे टीम का योगदान जरूरतों को पूरा करना है जिसमे मौके पर ,रोहित भारती, प्रतीक कुमार, ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100