खास खबर

कन्फडरेशन ऑफ़ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई

सबका संदेस न्यूज़ –कन्फडरेशन ऑफ़ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई | 

मीटिंग में प्रदेश की समिति ने कवर्धा जिले में कैट के द्वारा किये गए व्यापारी हित के कार्यो और सक्रियता को सराहा एवं कवर्धा के लिए गए विशेष निर्णयों के लिए धन्यवाद दिया |
बैठक में कैट के कवर्धा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा जी ने व्यापारियों की समस्या सामने रखी जिसमे होटल और पान ठेला जैसे छोटे व्यापारियों के लिए टेक अवे फार्मेट को लागु करने , रायपुर में बंजारी जैसे होलेसेल मार्केट को राहत देने के लिए , ऑनलाइन मार्केट से देश और राज्य के मार्केट बचाने के लिए , व्यापारियों के आर्थिक पैकेज देने सम्बंधित बात रखी |
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी जी ने बताया कि व्यापारी अभी व्यापार जगत के लिए बहुत बुरा दौर है सभी व्यापारियों को आगे की तकलीफों के लिए तैयार रहना होगा | व्यापार जगत के साथ साथ देश और दुनिया के लिए आये कठिन समय में व्यापारियों को जो भी राहत मिल रही है उसका गलत फायदा नहीं उठाये है पूरा सहयोग प्रशासन को करें ऐसा कोई भी कदम ना उठाये जिससे राहत में असर पड़े |
परवानी जी ने व्यापारियों के आर्थिक पैकेज के बारे में बताया कि कैट लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग कर रहे है लेकिन आज तक कही से कोई घोषणा नहीं हुई है , उन्होंने बताया कि सरकारे किसानो के कर्ज को माफ़ करती आई है मगर ऐसे समय में व्यापारियों की हालात को कोई समझ नहीं रहा है और व्यापारी हर तरह से ऐसे समय में अपना सहयोग लगातार देते ही आ रहे है , कैट राष्ट्रीय स्तर पर बिजली बिल , बैंक ब्याज, टैक्स में राहत जैसे कई मुद्दों पर अपनी मांग उठाती रहेगी |
छत्तीसगढ़ के व्यापारियों से उन्होंने कहा कि प्रदेश की हालत अभी नियंत्रण में है मगर आगे भी इसे नियंत्रित रखने के लिए व्यापारी जागरूक रहे और अपने अपने परिवार के साथ अपने ग्राहकों को भी जागरूक करें |
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ,प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोषी , कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा के आलावा कैट के पुरे प्रदेश की कार्यकारिणी शामिल हुई |

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button