खास खबरछत्तीसगढ़

पूर्व सीएम अजीत जोगी को दिल का दौरा, हालत गंभीर; डॉक्टर ने कहा- इमली का बीज गले में अटकने से हुई परेशानी

 

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। उन्हें रायपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल गंभीर है।डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है।
शनिवार सुबहकरीब 7 बजे उनकी पत्नी और विधायक डॉ. रेणु जोगी ने अजीत काब्लड प्रेशर चेक किया। काफी कम होने और उसमें सुधार नहीं होने पर जोगी कोदेवेंद्र नगर स्थित श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेटे अमित जोगी ने पिता की तबीयत खराबहोने की बात कही है। वे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टरसुनील खेमका ने बताया- जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया था। अब रिकवरी हो रही है। हालांकि, स्थिति अब भी गंभीर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटे अमित जोगी से फोन पर अजीत केस्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

जोगी को शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉ. खेमका के मुताबिक, “जोगी घर में व्हील चेयर पर टहल कर इमली खा रहे थे। इसी दौरानइमली का बीज उनके गले मे अटक गया। इससे हार्टबीट असामान्य हो गई। हालांकि, अब ये नॉर्मल है। उन्हें दो दिन ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।” खेमका ने जोगी कोएयर एम्बुलेंससे दिल्ली ले जाने की बात से इनकार कर दिया। कहा-अभी इसकी जरूरत नहीं है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button