छत्तीसगढ़
कोरोना माहामारी के बढते संक्रमण के चलते गांव बोदेली के लोगो ने रेत खदान को बंद करने कि मांग कि
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोना माहामारी के बढते संक्रमण के चलते गांव बोदेली के लोगो ने रेत खदान को बंद करने कि मांग कि ।
ग्राम पिपरौद के अश्रित गांव बोदेली के निवासियों ने कोरोना महामारी के बडते संक्रमण को देखते हुऐ रेत खदानो को कुछ दिनो के लिए बंद करने कि मांग खनिज विभाग से कि हैं
गांव वालो ने बताया कि रेत परिवहन के लिए छत्तीसगढ़ के अन्य जिलो जैसे दुर्ग, भिलाई से टिप्पर आते है जहां कोरोना माहामारी कि ज्यादा शिकायते है व रेड जोन मे भी हैं। जिसके कारण गांव मे भी कोरोना माहामारी फैलने कि संका बनी रहती हैं!
जिसे देखते हुए गांव के सरपंच एंव मुखियाओं ने खनिज विभाग व चारामा पुलिस थाना मे शिकायत दर्ज कराई कि लाक डाउन खत्म होते तक रेत खदानों को बंद रखा जाये ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100