एक बार भी टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव तो डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे कोरोना मरीज – Even once the test report is negative, the corona patients will be discharged | nation – News in Hindi
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59,662 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी नई गाइड लाइन (New Guide Line) के मुताबिक अब गंभीर मामलों में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की कई बार जांच की जाएगी.
भारत में कोरोना वायरस ने खतरनाक रूप ले लिया है. देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के पास पहुंच गई है. ऐसे में अस्पतालों के पास मरीजों को भर्ती करने का संकट गहरा गया है. गौरतलब है कि अभी तक किसी भी कोरोना मरीज को तब ठीक नहीं माना जाता था जब तक 24 घंटे के अंदर दो बार हुए आरटी और पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव न आ जाए. हालांकि अब एक टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए नए दिशा निर्देश-जारी कर दिए गए हैं.
बता दें कि पिछले एक सप्ताह के अंदर भारत में 20 हजार कोरोना संक्रमित नए केस सामने आए हैं. जिस तरह से नए मामले सामने आ रहे हैं उससे देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की दिक्कत खड़ी हो सकती है. हालात को देखते हुए लगता है कि देश में कोरोना की रफ्तार अभी और तेजी से बढ़ेगी और अस्पताल में मरीजों के लिए बिस्तर भी कम पड़ जाएंगे. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जून और जुलाई और भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :- भारत में कोरोना के 100 दिन पूरे, दुनिया से हालत बेहतर पर मई के आंकड़ों ने डरायाघर जाने वाले मरीजों को 7 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने नए निर्देशों में साफ कर दिया है कि कोरोना मरीज को लक्षण दिखने के 10 दिनों के बाद अगर तीन दिन तक बुखार नहीं आता है तो उसे छुट्टी दे दी जाएगी. मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइड लाइन में कहा गया है कि डिस्चार्ज से पहले जांच की कोई आवश्यकता नहीं होगी. मरीजों को डिस्चार्ज के समय बताया जाएगा कि उन्हें घर पहुंचने के बाद भी सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा. संशोधित गाइडलाइन में कहा गया है कि मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराए जाने के बाद अगर तीन दिनों तक कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो अगले चार दिनों के लिए उन्हें हल्के मामलों में वर्गीकृत कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :-
त्रिपुरा में BSF के 25 जवान कोरोना पॉजिटिव, 100 के पार संक्रमितों की संख्या
जल्द रिलीज होगा सलमान खान का नया गाना ‘तेरे बिना’, जैकलीन भी आएंगी नजर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 10:12 AM IST