वंदे भारत मिशन: 7 देशों में फंसे भारतीयों को लेकर आएंगी 8 फ्लाइट, यहां देखें पूरा शेड्ययूल| Covid 19 vande bharat mission 8 flights carrying idian nationals will be arriving today check the list | nation – News in Hindi

वंदे भारत मिशन के तहत आज आठ फ्लाइट विदेशों से भारतीयों को लेकर लौटेगी. एअर इंडिया की एक फ्लाइट ढाका (बांग्लादेश) से भारतीयों को लेकर दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दूसरी फ्लाइट कुवैत से भारतीयों को लेकर शाम 6:30 बजे हैदराबाद आएगी. तीसरी फ्लाइट मस्कट से सफर तय कर रात 8:50 बजे कोचिन पहुंचेगी. वहीं, शारजहां से भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट रात 8:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
इसके अलावा लंदन से भारतीयों के लेकर एक फ्लाइट रविवार को दोपहर 1:30 बजे मुंबई पहुंचेगी. वहीं, एक फ्लाइट दोहा से लोगों को लेकर कल दोपहर कोचिन आएगी.
देखें फ्लाइट के आने का शेड्यूल:-1) ढाका से दिल्ली की फ्लाइट (दोपहर 3 बजे)
2) कुवैत से हैदराबाद की फ्लाइट (शाम 6:30 बजे)
3) मस्कट से कोचिन की फ्लाइट (रात 8:50 बजे)
4) शारजहां से लखनऊ की फ्लाइट (रात 8:50 बजे)
5) कुवैत से कोचिन की फ्लाइट (रात 9:15 मिनट पर)
6) कुआलालंपुर से त्रिचि की फ्लाइट (रात 9:40 बजे)
7) लंदन से मुंबई की फ्लाइट (देर रात 1:30 बजे)
8) दोहा से कोचिन की फ्लाइट (देर रात 1:40 बजे)
बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत 12 देशों में फंसे करीब दो लाख भारतीयों को वापस लाया जाएगा. अमेरिका, ब्रिटेन, बांग्लादेश, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर, यूएई, सऊदी अरब, कतर, बहरीन, कुवैत और ओमान में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है.
नौसेना चला रही है समुद्र सेतु अभियान
दूसरी ओर, भारतीय नौसना विदेशों में फंसे भारतीयों को समुद्र के रास्ते वापस लाने के लिए समुद्र सेतु अभियान चला रही है. इसके तहत नौसेना का युद्धपोत INA जलाश्व 698 भारतीयों को लेकर मालदीव की राजधानी माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो चुका है. इसके रविवार शाम तक कोच्चि पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- भारतीय डॉक्टर और नर्सों के लिए खुशखबरी! ग्रीन कार्ड देने की तैयारी में है अमेरिका
देश में कोरोना से करीब 2,000 लोगों की मौत, 24 घंटे में बढ़े 3320 केस