छत्तीसगढ़
कोंडागाँव डाकघर कर्मचारी रहे एक दिवसीय हड़ताल पर, कामकाज रहा ठप्प

कोंडागाँव । डाक विभाग के सभी संगठनों का एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल होने की वजह से कोंडागाँव मुख्य डाकघर के कर्मचारी भी अपना काम बंद कर हड़ताल करते हुए नजर आए। सभी कर्मचारीयों ने डाकघर परिसर में एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की ओर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सभी कर्मचारियों के द्वारा कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले जाने से मुख्य डाकघर सहित आसपास के ग्रामीण डाकघरों में भी कामकाज पूरी तरह से ठप रहा, जिसकी वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा ।