देश में COVID-19 से संक्रमित मरीज 60 हजार के करीब, जानें राज्यों का हाल – Nearly 60 thousand patients infected with COVID-19 in the country, know the condition of your states | nation – News in Hindi


देश में कोरोना से अब तक 1900 लोगों की जान जा चुकी है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या करीब 60,000 पहुंच गई है जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,900 से ज्यादा हो गई है.
गौरतलब है कि आज देश में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या करीब 60,000 पहुंच गई है जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,900 से ज्यादा हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 731 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,063 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण से आज 37 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 731 हो गयी है. मुंबई में अभी तक 11,967 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 462 लोगों को संक्रमण से मौत हुई है.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 390 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गयी है. राज्य में अभी तक 449 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमण से तीन लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई. संक्रमण के करीब 600 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,009 पहुंच गई है.उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 3,214 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से फिलहाल 1761 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में अभी तक संक्रमण से 63 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में शुक्रवार को एक नवजात में संक्रमण समेत कोविड-19 के 48 मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 753 हो गई. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के कुल 1,887 मामले हैं और 41 लोगों की इससे मौत हुई है. ओडिशा में हाल ही में सूरत से लौटे 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में इस संक्रामक रोग के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है. केरल और हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के एक-एक मामले आए हैं. दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें :-