महाराष्ट्र: विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 4 उम्मीदवारों की लिस्ट, 21 मई को है वोटिंग- BJP names 4 candidates Maharashtra Legislative Council elections | maharashtra – News in Hindi
सांकेतिक तस्वीर
21 मई को होने वाले विधानपरिषद (Legislative Council) चुनावों में सत्ताधारी पार्टी का 9 मे से 5 सीटों पर जीतना तय माना जा रहा है.
9 सीटों पर चुनाव
महाराष्ट्र में 9 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ये सीटें 24 अप्रैल को खाली हुई थीं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते समय पर चुनाव नहीं कराए जा सके. पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने यहां चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दी थी. चुनाव के दौरान कोरोना से बचने के लिए सारे गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा.
ठाकरे पर नजर21 मई को होने वाले विधान परिषद चुनावों में सत्ताधारी पार्टी का 9 में से 5 सीटों पर जीतना तय माना जा रहा है. इस चुनाव में हर किसी की निगाहें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर टिकी रहेंगी. सीएम के पद पर बने रहने के लिए उन्हें हर हाल ये चुनाव जीतना होगा. उद्धव अपने राजनीतिक करियर (का पहला चुनाव लड़ेंगे.
ठाकरे से उम्मीदें
पिछले साल 28 नवंबर को शपथ लेने वाले ठाकरे इस समय न तो विधानसभा के और न ही विधान परिषद के सदस्य हैं. मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें 27 मई 2020 से पहले विधान परिषद का सदस्य बनना है. शिवसेना की नीलम गोरे पुणे जिले में और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में पार्टी के लिए काम कर रही हैं. पार्टी ने उनके साथ रहने का फैसला किया है. गोरे 2002 से विधान परिषद (एमएलसी) की सदस्य रही हैं और उच्च सदन की उपाध्यक्ष भी हैं.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली में शराब की बिक्री के लिए ई-टोकन सिस्टम शुरू- जानिए बुक करने का तरीका
देश में वो 7 राज्य जहां 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा केस और मौत के मामले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 2:42 PM IST