देश दुनिया

30 new cases of COVID 19 among BSF personnel | बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना पॉजिटिव, 200 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या | nation – News in Hindi

बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना पॉजिटिव, 200 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

बीएसएफ के 220 जवान अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

शुक्रवार को बीएसएफ (Border Security Force) के 30 जवानों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बीएसएफ की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन 30 कर्मियों में से 6 दिल्ली और 24 त्रिपुरा के हैं.

नई दिल्ली. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों में कोरोना संक्रमण (Corona virus) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को बीएसएफ (Border Security Force) के 30 और जवानों में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है. बीएसएफ की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन 30 कर्मियों में से 6 दिल्ली और 24 त्रिपुरा के हैं. इन सभी को एम्स, झज्जर और अगरतला के जीबी पंत अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

200 से ज्यादा जवान हुए संक्रमित

इन 30 जवानों को मिलाकर बीएसएफ के 220 जवान अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से ज्यादातर दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हुए संक्रमित हुए हैं.

त्रिपुरा में 86 बीएसएफ के जवान संक्रमित
त्रिपुरा में बीएसएफ के 24 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 86 हो गई. राज्य के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था कि पिछले पांच दिनों में राज्य में कोरोना के मामले शून्य से बढ़कर 86 पर पहुंच गए है और यह सभी मामले बीएसएफ की 138वीं और 86वीं बटालियन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य का कोई भी नागरिक कोरोना से संक्रमित नहीं है. इससे पहले बुधवार को बीएसएफ के 22 जवानों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

ये भी पढ़ेंः-

जेल में कैसे फैला कोरोना, महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताई वजह

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 4:40 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button