गुजरात में पिछले 24 घंटे में COVID-19 से 24 लोगों की मौत, 390 नये मामले । 24 deaths in COVID-19 in Gujarat in last 24 hours, 390 new cases | nation – News in Hindi
उन्होंने बताया कि 163 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल (hospital) से छुट्टी भी दी गई. राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग (infected people) स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 5,082 लोगों का अभी इलाज जारी है और अभी तक कुल 1,05,387 नमूनों की जांच की गई है.
अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 5,260, मरने वालों की संख्या 343
गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में शुक्रवार को कोविड-19 के 269 नये मामले सामने आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5,260 तक पहुंच गई है. वहीं गत 24 घंटे में 22 और संक्रमितों की मौत के साथ जिले में वायरस से मरने वालों की संख्या 343 हो गई है.गुजरात की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया, शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 22 कोविड-19 मरीजों की गत 24 घंटे में मौत हुई है.’’
उन्होंने बताया, ‘‘अकेले अहमदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,260 मामले सामने आए हैं जबकि पूरे गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्या 7,403 है.
गौरतलब है कि आज देश में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या करीब 60,000 पहुंच गई है जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,900 से ज्यादा हो गई है.
ड्रोन, वाहनों के जरिये अहमदाबाद को संक्रमण मुक्त करने का अभियान
अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में दमकल वाहन, ड्रोन और अन्य उपकरणों की मदद से दवाइयों का छिड़काव कर प्रत्येक वार्ड को संक्रमण मुक्त (disinfectant) करने का अभियान शनिवार से शुरू होगा.
अहमदाबाद कोरोना वायरस का एक ऐसा हॉटस्पॉट (कोरोना वायरस संक्रमण के अत्यधिक मामलों वाला स्थान) है, जहां की स्थिति देश में सर्वाधिक चिंताजनक है.
नगर निगम के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि ड्रोन का उपयोग उन इलाकों को संक्रमण मुक्त करने के लिये दवाइयों का छिड़काव करने में किया जाएगा, जहां गाड़ियां नहीं जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: SC से ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग, PIL खारिज