पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 9 और मौतें, अब तक 88 की गई जान: ममता सरकार | 88 people died due to covid 19 in west bengal says mamata government | nation – News in Hindi
ममता सरकार ने जारी किए आंकड़े.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोविड 19 (Covid 19) के 130 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आए सबसे अधिक हैं.
हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कुल मौतों की संख्या 150 है जबकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि केंद्र के आंकड़ों में वे मौतें भी शामिल हैं जो संक्रमण के साथ अन्य बीमारियों की वजह से हुई.
130 new COVID19 positive cases reported in the state today; the total number of positive cases in the state is now 1678, death toll 88: West Bengal Health Department pic.twitter.com/AaJ59kZUfK
— ANI (@ANI) May 8, 2020
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस समय राज्य में 1,195 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में 3,015 नमूनों की जांच की गई. अबतक पश्चिम बंगाल में 35,767 लोगों की जांच की गई है. जबकि शुक्रवार को गत 24 घंटे में 27 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस केस के लिए SC ने तय की फैसले की तारीख, उमा-आडवाणी हैं आरोपी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 11:15 PM IST