शख्स ने आधी रात मस्जिद में घुस दी अजान, लोगों से कहा- हथियार लेकर निकलें, फिर… । Man Sneaks Into Mosque in Bhuj, Gives Untimely Prayer Call; Arrested | nation – News in Hindi


कच्छ में एक व्यक्ति को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है (सांकेतिक फोटो)
पुलिस (Police) ने कहा कि मामद अब्दुल्ला लुहार गुरुवार की मध्यरात्रि को एक मस्जिद (Mosque) में घुस गया और मस्जिद के लाउडस्पीकर से असमय अजान की अपील की और समुदाय के सदस्यों से कहा कि वे हथियारों के साथ बाहर निकलें.
पुलिस (Police) ने कहा कि मामद अब्दुल्ला लुहार गुरुवार की मध्यरात्रि को एक मस्जिद (Mosque) में घुस गया और मस्जिद के लाउडस्पीकर से असमय अजान की अपील की और समुदाय के सदस्यों से कहा कि वे हथियारों के साथ बाहर निकलें.
विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता पैदा करने के लिए किया गया गिरफ्तार
भुज ए डिविजन थाने के उपनिरीक्षक के. एम. अगरावत ने कहा कि उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता पैदा करना) के तहत गिरफ्तार किया गया.पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 270 भी लगाई गई. यह धारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर ‘‘संक्रमण फैलाने की संभावना’’ के लापरवाह और द्वेषपूर्ण कृत्य के लिए लगाई गई.
मस्जिद अधिकारियों की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक लुहार मानसिक रूप से विक्षिप्त (Mentally deranged) प्रतीत होता है और मस्जिद के लाउडस्पीकर से जब उसने भड़काऊ टिप्पणी की तो उसका कोई उद्देश्य नहीं था.
उन्होंने कहा, ‘‘मस्जिद के अधिकारियों को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया और उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया.’’
यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को मिली जमानत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 9:29 PM IST