अजब गजबदेश दुनिया

प्रवीण जी से सूचना मिली की सिम्फ़र ओर बेकारबांध के समीप काम करने वाले लोग हैं थोड़ी मदद की आवश्यकता

 

 

सबका संदेस न्यूज़ –

प्रवीण जी से सूचना मिली की सिम्फ़र ओर बेकारबांध के समीप काम करने वाले लोग हैं थोड़ी मदद की आवश्यकता है।

आज ना केवल हमारा देश बल्कि पूरा विश्व ही कारोना जैसे जानलेवा वायरस से त्रस्त है, जिस कारण कई देशों में इस वक़्त लॉक डाउन की स्थिति है, पर इस लॉक डाउन में जहाँ लोग गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहे है तो वही एक ओर इंसान के साथ साथ टीम वर्क के सदस्यों में ऐसे भी है जिन्होंने पशुओं

 

के बारे में भी ख्याल आया और साथ साथ पांच परिवारों को रासन की पूरी सामग्री का सामान दिया गया।ये वैसे लोग है जो किसी के घर मे चूल्हा बर्तन करके अपना जीवन चलाते हैं।मगर अब कुछ भी नही है कैसे खाएंगे 2 छोटे बच्चे भी हैं मैंने पूछा

 

मास्क क्यों नही लगाए हैं बोले सर नही है मास्क ओर सेनेटाइजर भी दिया। रोहित भारती, प्रतीक कुमार के द्वारा विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर जीव जंतुओं के साथ साथ पशु पक्षियों के बीच आलू,चावल,ब्रेड और बिस्कुट का वितरण किया गया।
टीम वर्क का कहना है कि इंसान को तो समाजसेवी संस्थाएं या फिर सरकारी योजनाओं के जरिये भोजन मिल ही जाता है, मगर जानवरों के लिए तो कुछ ही लोग संवेदना रखते हैं। इस लॉकडाउन के समय जानवरों को भी खाने पीने की परेशानी होती होगी।वहीं इस कार्य मे रोहित भारती, प्रतीक कुमार ने बताया की उन्हें इस कार्य में प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला। मौके पर हमारी युवा की टीम के सदस्य रोहित भारती, प्रतीक कुमार उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button