ग्राम पंचायत चिल्फ़ी में समस्त शासकीय भवनों को किया जा रहा है सेनिटाइज देखिए रिपोर्ट
कवर्धा कोरोना वायरस के संक्रमण से पंचायत वासियों को बचाने के लिए ग्राम पंचायत चिल्फ़ी के सरपंच श्रीमती पूर्णिमा बाई उपसरपंच प्रकाश अग्रवाल के द्वारा आज पूरे पंचायत में सेनेटाइज कराई जा रही हैं। चिल्फ़ी पंचायत में आने वाले सभी आश्रित गांवों के कुआँ एवं नल के आसपास औऱ शासकीय भवन,बसस्टैंड एटीएम बैंक के आसपास को सेनेटाइज किया जा रहा है पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है !
साथ ही दुर्भाग्य की बात भी है कि कवर्धा जिले के रेंगाखार वनांचल में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने से वनांचल के लोग बहुत ही डरे सहमे हुए है।
स्थिति बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। गांव के स्थानीय स्थानों के साथ ही घरों में भी साफ सफाई, बाहर निकलने पर मुंह और नाक को मुखौटे या गमछा से ढ़कने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और बार बार 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिससे हर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहा है और स्वस्थ रह रहा है। कोविद 19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार भी हर मोर्चे पर डटी हुई है। दोनों सरकारें जनता के हितों को देखते हुए बहुत ही सक्रियता के साथ सराहनीय कार्य कर रही हैं।
विज्ञापन एवं समाचार के लिए संपर्क करें
09111212085/09131305298
सबका संदेश न्यूज़ से रहे पल पल अपडेट क्लिक करें..
https://chat.whatsapp.com/FrVNyWKkwF3LnUe4FoqIeg