लॉक डाउन के दौरान ठगी कर खाते से उड़ाये 24 लाख
मथुरा:-वृंदावन में मोबाइल हैकर के द्वारा खाते से लाखों रुपए की ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है । थाने पहुंचे पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है एक तरफ जहा देश में कोरोना वायरस के कहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर रहा है । तो वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन में हैकर्स भी नए नए पैंतरे आजमा लोगों को अपनी जालसाजी का शिकार बना कर लाखों रुपए का चूना लगाने में लगे हुए हैं । मामला वृंदावन के बिहारीपुरा इलाके का है । जहां कमल गोस्वामी का मोबाइल हैक कर ठग ने 24 लाख 36 हज़ार 365 रु की ठगी कर डाली । पीड़ित के पुत्र अंशुल गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका आईसीआईसीआई बैंक में खाता है । पीड़ित के अनुसार 28 अप्रैल को उनके पास सिम अपडेट कराने के लिए एक मैसेज आया था जिसमें यस और नो पर क्लिक करने के लिए कहा गया बाद में 29 अप्रैल से फोन हैंग हो गया । जिसके बाद से जालसाज ने 29 अप्रैल से 2 मई के बीच 4 दिन में करीब 100 से ज्यादा बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पीड़ित के खाते से लाखों रुपये मुंबई ,झारखंड ,ग्वालियर समेत कई प्रदेशों में अलग अलग खातों में ट्रांसफर किए गए । इधर हैंग हुए फोन को जब ठीक कराने की कोशिश की तो पीड़ित को अनहोनी की आशंका हुई । 5 मई को बैंक पहुंचने पर खाते में सिर्फ डेढ़ सौ रुपए देखकर पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई । पीड़ित ने मामले में वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।