छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्रमिक नेता एचएस मिश्रा ने हाउस लीज का छठवां शुरू करने की मांग

कहा लॉकडाउन के कारण सेल को हुए आर्थिक नुकसान की अच्छी खसी हो सकती है भरपाई
भिलाई। हिंद मजदूर सभा के वरिष्ठ श्रमिक नेता और भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष एच.एस. मिश्रा ने सेल प्रबंधन से कोरोना आपदा की चुनौतीपूर्ण हालातों से सफलतापूर्वक निपटने के लिए हाउसलीज का छठवां चरण शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सेल अपने कर्मचारियों  की वेतन पुर्ननिर्धारण की बहुप्रतीक्षित मांग को आसानी से पूरा कर सकता है। प्रदेश के वरिष्ठ श्रमिक नेता एच.एस.मिश्रा ने बताया कि एनजेसीएस की बीते 4 मार्च को हुई बैठक में जून 2020 सेल के कर्मचारियों के वेतन पुर्ननिर्धारण (वेज रिवीजन) पर अंतिम निर्णय होने का आधार बन गया था। इस खबर के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र व सेल के कर्मचारियों में एक नई उम्मीद जाग उठी थी। लेकिन इस बीच कोरोना महामारी के चलते कर्मचारियों में वेतन पुर्ननिर्धारण को लेकर असंमजस की स्थिति बन गई है। सेल प्रबंधन कोरोना महामारी के चलते नुकसान का हवाला देकर कर्मचारियों की बहुप्रतिक्षित वेतन पुर्ननिर्धारण की मांग को कुछ समय के लिए टाल सकता है। श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते निश्चित तौर पर सेल को आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। लेकिन सेल प्रबंधन हाउस लीज का छठवां चरण शुरू कर कोरोना महामारी के चलते बनी विपरीत परिस्थिति को अनुकुल बना सकता है। हाउसलीज का छठवां चरण शुरू होने से सेल को आर्थिक रूप से सुढ?़ता मिलेगी। इसके साथ ही सेल के सभी संयंत्रों में उपयोगविहिन इस्पात भरे पड़े है, जिन्हें नियमानुसार विक्रय करके भी अतिरिक्त  आय अर्जित की जा सकती है। श्री मिश्रा ने वहां सेल प्रबंधन उनके इस सुझाव को अमल में लाता है, तो निश्चित तौर पर होने वाली आर्थिक इजाफे से कर्मचारियों के वेतन पुर्ननिर्धारण का लाभ देने में कोई दिक्कत नही होगी।

Related Articles

Back to top button