देश दुनिया

गुजरात में 7,013 हुई संक्रमितों की संख्या, कुल 425लोगों की मौत- यहां पढ़ें Live अपडेट्स | Gujarat Covid-19 live updates 7013 infected and 425 people died | nation – News in Hindi

गुजरात में 7,013 हुई संक्रमितों की संख्या, कुल 425लोगों की मौत- यहां पढ़ें Live अपडेट्स

राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 425

Gujarat live Updates: बुधवार रात से 29 मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से मौत हो गई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में पिछले 24 घंटे में 387 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं जिससे राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के कुल मामले बढ़कर 7,013 हो गए. नये मामलों में से 275 अहमदाबाद () जिले से सामने आये हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. इसी दौरान संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 29 रही, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 425 पर पहुंच गया. गुजरात का अहमदाबाद जिला संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है संक्रमितों की संख्‍या 4991 है, जबकि मौत का आंकड़ा 321, वहीं सूरत में 799 लोग संक्रमित हैं.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से हुई 29 मौतों में से 23 मौतें अहमदाबाद के अस्पतालों में हुई हैं. वहीं सूरत में चार मौतें और एक एक मौत मेहसाणा और बनासकांठा में हुई हैं. गुजरात में कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं- संक्रमण के कुल मामले 7,013, नये मामले 388, मौतें 425, ठीक हुए मरीज 1709, ऐसे मरीज जिनका अभी इलाज चल रहा है 4879, अभी तक कुल 1,00,553 जांच हुई.

गुजरात से चली सबसे ज्यादा ट्रेन
सेवाओं की शुरूआत से अबतक गुजरात ट्रेनों के प्रस्थान स्थल में सबसे आगे रहा. उसके बाद केरल दूसरे नंबर पर. ट्रेनों के गंतव्यों को लेकर बिहार अैर उत्तर प्रदेश शीर्ष राज्य रहे. इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने दिल्ली में फंसे राज्य के यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को ट्रेन से वापस लाने का निर्णय किया है.अब तक पहुंचे 2400 से अधिक श्रमिक

आपको बता दें कि आज गुरुवार को गुजरात के साबरमती से ट्रेन अमेठी आई, जिस पर 42 जिलों के 1212 श्रमिक सवार थे. इनमें अमेठी के 283 श्रमिक भी शामिल हैं, जिनकी थर्मल स्कैनिंग और अन्य जांच कराई गई और फिर सरकारी बसों से सभी को उनके घर भेजा गया. वहीं, कल यानी बुधवार दोपहर रायबरेली में भी अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई थी, जिस पर कुल 1200 पैसेंजर्स सवार थे. इनमें रायबरेली के 46 यात्री भी शामिल थे. फिलहाल कल और आज आए यात्रियों से 600 और 650 रुपए टिकट के लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: देश में वो 7 राज्य जहां 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा केस और मौत के मामले

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 12:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button