Uncategorized

शारदा विद्यालय में जूनियर ने दिये सीनियरों को बिदाई पार्टी

विद्यार्थियों ने समेटे अमिट यादों के गुलदस्ते

शारदा विद्यालय रिसाली के कक्षा 11वीं के छात्रों ने बारहवीं के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम में शकुन्तला ग्रुप ऑफ  स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा एवं स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन विपिन ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर संजय ओझा ने विद्यार्थियों को सफलता के नए आयामों की ओर बढऩे के लिए प्रेरित किया। स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन विपिन ओझा ने बारहवीं के विद्यार्थियों को धैर्यपूर्वक अपने प्रयासों को दिशा देने के लिए कहा तथा परिश्रम को ही एकमात्र साधन मानने का परामर्श दिया। उक्त समारोह में विद्यायर्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति के बीच हुई प्रेरणापरक लघु नाटिका ’न हारों कभी’ का भी भावपूर्ण मंचन किया गया। प्रशस्तियों की श्रृंखला में स्कॉलर ऑफ द इयर दिव्यांश वर्मा को मोस्ट डिसिप्लिन बॉय विवेक वर्मा को तथा गर्ल अंशिका सोनी को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। हैण्डसम बॉय अभिषेक ओझा एवं ग्लिटरिंग गर्ल, पीयूषा सिंघई तथा लकी बॉय खेमेंद्र साहू , लकी गर्ल के रूप में रितिशा साहू को चयनित एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शिल्पा टाटिया ने किया । धन्यवाद ज्ञापन हेडमिस्टेऊस पुष्पा सिंह द्वारा किया गया ।

विदाई समारोह मे विद्यालय प्राचार्य गजेन्द्र भोई ने भी विद्यार्थियों को अलग – अलग विषयों की तैयारी करने के कुछ महत्वपूर्ण सुझााव दिए। विद्यालय मैनेजर ममता ओझा , विभोर ओझा, सीनियर मिस्ट्रेस पूजा बब्बर एवं समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओ ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button