News 18 Impact; सरकार ने हेल्थ सर्टिफिकेट का आदेश वापस लिया, अब ट्रेन में होगी जांच, Maharashtra took U-Turn on migrant laborers health certificate after News 18 India Impact | maharashtra – News in Hindi


श्रमिक स्पेशल ट्रेनें मजदूरों के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई हैं.
प्रवासी मजदूरों के लिए एक मई से श्रमिक ट्रेन (Shramik Train) चलाई जा रही है. न्यूज़ 18 इंडिया (News 18 India) ने इस पर खबर दिखाई. इसके बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) ने मजदूरों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता खत्म कर दी है.
महाराष्ट्र सरकार ने गांव लौटने वाले मजदूरों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता की शर्त समाप्त कर दी है. राज्य सरकार ने गांव लौटने वाले प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborer) के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य किया था. इसका फॉर्म पुलिस के पास जमा होता था. आरोप के मुताबिक कई प्राइवेट डॉक्टरों ने पैसे लेकर बिना चेकअप किए ही मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का धंधा शुरू कर दिया. इसकी खबर न्यूज़ 18 इंडिया (News 18 India) ने दिखाई.
टीवी चैनल ने दिखाया कि डॉक्टरों द्वारा कैसे गलत तरीके से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया जा रहे हैं. एक ही आदमी कई लोगों के सर्टिफिकेट बनवा सकता है और उसके लिए डॉक्टर्स मोटी रकम ले रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस मेडिकल सर्टिफिकेट का कोरोना वायरस से किसी भी तरीके का कोई संबंध नहीं है.
महाराष्ट्र सरकार ने न्यूज़ 18 इंडिया की खबर को संज्ञान में लेते हुए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया. सरकार ने नए आदेश में कहा कि अब किसी भी मजदूर को मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है. जिन मजदूरों को गांव जाने के लिए पास दिया जाएगा और फोन आएगा, उनको ट्रेन में बैठाने के ठीक पहले मेडिकल जांच कराई जाएगी और स्वास्थ्य सही होने पर ही उन्हें ट्रेन में जाने की अनुमति दी जाएगी. भारत में अब तक करीब 53 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है.यह भी पढ़ें:
देश में जून-जुलाई में चरम पर होगा कोविड 19, एम्स डायरेक्टर ने जताई आशंका
घर लौटते हुए अब तक 42 मजदूरों की हो चुकी है सड़क हादसे में मौत: रिपोर्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 8:11 PM IST