बड़े राहत पैकेज पर काम कर रही सरकार, जल्द ही सभी सेक्टर्स के लिए होंगे ऐलान – Government to bring stimulus package for all the sectors may be announced soon says officials | business – News in Hindi
जल्द ही बड़े राहत पैकेज का ऐलान करेगी केंद्र सरकार
SIAM के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये परिचर्चा के दौरान सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव गिरिधर अरमाने कहा कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के लिए व्यापक पैकेज दिया जाएगा. सरकार इस पर काम कर रही है.
अरमाने ने SIAM (सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) इंस्टिट्यूट के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये परिचर्चा के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के लिए व्यापक पैकेज (Stimulus Package) दिया जाएगा. सरकार इस पर काम कर रही है.
जल्द ही पैकेज की घोषणा
इसी बैठक में भाग लेते केंद्रीय MSME और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि पैकेज की घोषणा जल्द की जाएगी. अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए विभिन्न हलकों से पैकेज की मांग उठ रही है. विभिन्न उद्योग संगठन और MSME क्षेत्र विशेषज्ञ पैकेज की मांग कर रहे हैं.यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच 65 लाख लोगों के खाते में पहुंचे 764 करोड़ रु!चेक करें अपना खाता
GDP में MSME की 28 फीसदी हिस्सेदारी
MSME क्षेत्र का देश की वृद्धि में 29 फीसदी और निर्यात (Export) में 48 फीसदी का हिस्सा है. यह क्षेत्र रोजगार देने में भी काफी आगे है. हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से यह क्षेत्र गंभीर संकट से जूझ रहा है. क्षेत्र में बड़ी संख्या में नौकरियों में कटौती की भी आशंका है.
डिमांड पर खासा असर
पिछले सप्ताह ही मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के वी सुब्रमण्यम ने CNN News18 से खास बातचीत में दूसरे राहत पैकेज के बारे में कई जानकारी दी. के वी सुब्रमण्यम ने कहा, ‘राहत पैकेज पर काम किया जा रहा है. बहुज जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. लॉकडाउन की वजह से डिमांड पर खासा असर पड़ा है. इस वजह से सप्लाई साइड भी प्रभावित हुआ है. छोटे और मध्यम स्तर के कारोबार लिक्विडिट की समस्या से गुजर रहे हैं. हम उन्हें लिक्विडिटी उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं ताकि वो अपने कैश फ्लो की जरूरतों का ख्याल रख सकें. पहले राहत पैकेज में गरीब और जरूरतमंद लोगों पर फोकस किया गया था.
यह भी पढ़ें: लाखों किसानों को इस वजह नहीं मिले किसान योजना के 6000 रु, अब ऐसे बनेगी बात!
उन्होंने बताया कि हमें सोसाइटी के कई सेक्शन से सुझाव मिले हैं. इन सभी पर विशेष तौर से ध्यान दिया जा रहा है. इन सभी विचार करने के लिए पर्याप्त समय लिया जा रहा है. फिलहाल लॉकडाउन का दौर है, ऐसे में राहत पैकेज के ऐलान के बाद भी डिमांड में कोई बदलाव नहीं होगा.
अर्थव्यवस्था तेज करने के लिए रिफॉर्म्स लाने की कोशिश कर रही सरकार
कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान की भरपाई लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए हर स्तर पर रिफॉर्म्स लाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने बताया कि खुद पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों को रिफॉर्म्स के लिए कहा है. यही हमारे लिए बेहतर मौका है कि ‘कॉस्ट आफ डूईंग बिजनेस’ पर विशेष तौर पर फोकस किया जाए. कुछ देशों में विशेष बजट लाया गया है, वहीं कुछ जगहों पर बड़े राहत पैकेज का भी ऐलान किया गया है. इन सभी में भिन्नता है. हम चाहते हैं कि जो भी कदम उठाया जाएगा, उससे हर किसी को राहत मिले.
भाषा इनपुट के साथ
यह भी पढ़ें: अब ATM की जगह पड़ोस के दुकानदार से ले सकते हैं कैश, RBI ने जारी किए नए नियम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 7:15 PM IST