देश दुनिया

सूरत में पुलिस पर पथराव और हंगामा करने पर हिरासत में लिए गए 15 लोग | 15 people detained in surat after clash with police covid 19 | surat – News in Hindi

सूरत में पुलिस पर पथराव और हंगामा करने पर हिरासत में लिए गए 15 लोग

सूरत में पुलिस ने हिरासत में लिए 15 लोग.

सूरत (Surat) के सील किए गए क्षेत्र में लोगों को इलाकों के भीतर रहने को कहा गया, लेकिन कई लोग इसकी अनसुनी करके बुधवार रात को सील इलाकों के अंदर और बाहर आने-जाने लगे थे.

सूरत. गुजरात (Gujarat) के सूरत जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) सामूहिक पृथक-वास क्षेत्र (Quarantine center) में आवागमन पर प्रतिबंध को लेकर पुलिस पर पथराव करने और कथित तौर पर हंगामा करने वाले कम से कम 15 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है .

पुलिस उपायुक्त विधि चौधरी ने बताया कि सूरत के सचिन औद्योगिक इलाके के पास पालिगाम में कुछ सामूहिक पृथक-वास क्षेत्र हैं और कुछ दिन पहले इलाके में रहनेवाले एक व्यक्ति के संक्रमित पाये जाने के बाद उसे सील कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि निवासियों को घेर दिये गए इलाकों के भीतर रहने को कहा गया, लेकिन कई लोग इसकी अनसुनी करके बुधवार रात को सील किये गए इलाकों के अंदर और बाहर आने-जाने लगे.

चौधरी ने बताया, ‘जब पुलिस ने लोगों से पृथक-वास के नियम मानने को कहा तो वे सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लगे. बाद में स्थानीय निवासियों के दो समूहों ने किसी मामले पर तीखी बहस के बाद एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया . पुलिस दलों के वहां जाने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके.’मामले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी खुद को क्षेत्र की छतों से फेंके जा रहे पत्थरों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. चौधरी ने बताया कि पथराव में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वहां से देर रात करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया तथा अब स्थिति नियंत्रण में है.

यह भी पढ़ें: विशाखापट्टनम गैस हादसा : घरों में बेहोश पड़े थे लोग, दरवाज़ा तोड़कर घुसना पड़ा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Surat से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 6:49 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button