खास खबर

भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, हालात ऐसे हैं कि रोजाना हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बता दें कि भारत में अभी तक 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान सामने आया है। गुलेरिया ने कहा है कि जून-जूलाई में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ेंगे।
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि वर्तमान हालात में दो बातों को ध्यान देना होगा। जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ी है, मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अगर हम कोरोना से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ये तय करना होगा कि टेस्टिंग बढ़ने के साथ-साथ मरीजों की संख्या में कमी आए। लॉकडाउन का बहुत फायदा मिला है। पहला फायदा ये है कि केस जितने बढ़ते, उतने नहीं बढ़े हैं। जो हमारे साथ थे, उनके केस कितने ज्यादा हो गए हैं। लोगों को कोविड हॉस्पिटल्स, डॉक्टरों की ट्रेनिंग और टाइम मिला है
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई, जनता की लड़ाई है। यह लड़ाई लंबी चलेगी। इन हालात में लोगों को लाइफस्टाइल में बदलाव देखने को मिलेगा। जनता को सहयोग करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, हैंडवाश जैसे बेसिक नियमों का पालन करना होगा। शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर जाने पर आपको नए नियम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क को अपनाना होगा।

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button