एसबीआई में कराया है FD तो आपको लगेगा झटका! अब इतना कम मिलेगा ब्याज – State bank of india SBI slashed retail term deposit rates Fixed deposit FD interest by 20 basis Points | business – News in Hindi


2 महीने में तीसरी बार एफडी ब्याज दरों में कटौती
देश के सबसे बड़े बैंक (SBI) ने गुरुवार को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया है. SBI ने बताया कि नई दरें 12 मई से लागू भी कर दी जाएंगी.
वर्तमान में SBI 7 दिन से 45 दिन की FD पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. जबकि 46 दिन से 179 दिन के लिए यह 4.5 फीसदी और 180 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि के लिए यह 5 फीसदी है. 1 साल से 10 साल के बीच मैच्योरे होने वाले डिपॉजिट्स पर यह बैंक 5.7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. सभी अवधि वाले एफडी पर यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंब यानी 0.50 फीसदी अधिक ब्याज देता है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा! होम-ऑटो-पर्सनल लोन को लेकर किया ये ऐलान
इसके पहले मार्च 2020 में भी एसबीआई ने एफडी ब्याज दरों में 20 से 50 आधार अंकों की कटौती का ऐलान किया था. इसे 28 मार्च 2020 से लागू भी कर दिया गया था. मार्च में इसके पहले भी एसबीआई ने 10 तारीख को एफडी ब्याज दरों में कटौती किया था.MCLR में 0.15 फीसदी की कटौती
एसबीआई ने आज एक और बड़ा ऐलान किया है. एसबीआई ने होम लोन ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है. नई दरें 10 मई से लागू होंगी. यह बैंक द्वारा MCLR में लगातार 12वीं और वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी कटौती है. इससे पहले अप्रैल में SBI ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी.
कितनी बचेगी ईएमआई
SBI के इस फैसले से MCLR आधरित होम लेने वाले ग्राहकों को मामूली राहत मिलेगी. अगर किसी व्यक्ति ने 30 साल के लिए SBI से 25 लाख रुपये का MCLR आधारित लोन लिया है तो हर महीने उनकी ईएमआई में 255 रुपये की बचत होगी.
यह भी पढ़ें: SBI समेत कई सरकारी बैंकों के मुकाबले डाकघर के इस खाते में मिलेगा ज्यादा मुनाफा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 4:03 PM IST