देश दुनिया

विशाखापट्टनम Live Updates: 10 की मौत, 300 लोग अस्पताल में भर्ती और 5 हजार से ज्यादा बीमार | Vizag chemical gas leak live updates LG Polymer visakhapatnam andhra pradesh | nation – News in Hindi

अमरावती.आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम  ( Visakhapatnam andhra pradesh)में के आरआर वेंकटपुरम (RR Venkatapuram) गांव  में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में रासायनिक गैस रिसाव की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.  मौके परपुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची. बताया कि कम से कम 5000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए और 5 की मौत हो गई.

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने बताया कि आर.आर. वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस रिसाव के बाद एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई है.

नगर आयुक्त ने तीन मौतों की पुष्टि की. आयुक्त के अनुसार संख्या अधिक हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार यह गैस तीन किलोमीटर के दायरे में फैली है और कुछ गांवों को खाली कराया गया है.

यहां पढ़ें Live Updates:



Source link

Related Articles

Back to top button