2 लाख रुपये तक सस्ता होने के बाद भी ये है देश का सबसे महंगा स्कूटर, जानें कीमत- Despite Rs 2 lakh off Vespa 946 Emporio Armani is India most expensive scooter | auto – News in Hindi
ये है देश का सबसे महंगा स्कूटर
2 लाख रुपये की कटौती के बाद Vespa 946 Emporio Armani की कीमत घटकर 10.04 लाख रुपये हो गई. इस स्कूटर को फेमस डिजाइनर जियॉर्जियो अरमानी ने डिजाइन किया था.
2016 में लॉन्च किया था स्कूटर
पियागियो इंडिया ने 2016 में Vespa 946 Emporio Armani का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी कीमत 12.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी थी. कंपनी ने इसमें अरमानी की सिग्नेचर कलर पैलेट दी हैं.
ये भी पढ़ें: Hyundai का लॉकडाउन ऑफर, इन कारों पर मिल रही 1 लाख रुपये तक छूटफीचर
125 सीसी वाले Vespa 946 Emporio Armani स्कूटर में हेडलैंप और सीट को ब्राउन लेदर से तैयार किया है. इंजन पर एल्यूमीनियम ब्लॉक का इस्तेमाल किया गया है. इंजन में एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग कंट्रोल के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी दिया है. Vespa 946 Emporio Armani स्कूटर के फ्रंट में 220mm डुअल डिस्क ब्रेक, रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS और एक हाथ से बनी लेदर सीट दी गई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 11:40 AM IST