देश दुनिया

प्रवासियों की दुर्दशा को लेकर चिदंबरम ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- उस वादे का क्या हुआ | P Chidambaram raised questions on the government regarding the migrants worker | nation – News in Hindi

प्रवासियों की दुर्दशा को लेकर चिदंबरम ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- 'उस वादे का क्या हुआ'

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram)

कांग्रेस (Congress) नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने सरकार से किए सवाल, ‘प्रवासी श्रमिकों को बस और ट्रेन से ले जाने का कहा था, ये लोग अभी भी अपने राज्य जाने के लिए पैदल क्यों घूम रहे हैं?

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने बुधवार को कहा कि जब सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों (Migrant Laboures) को बसों और ट्रेनों से उनके घर पहुंचाने का वादा किया था तो ये मजदूर राजमार्गों पर पैदल क्यों चल रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस महामारी ने हर मंत्री और अधिकारी को निरुत्तर कर दिया है. उन्होंने लगातार एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

चिदंबरम ने कई ट्वीट कर कहा,”मैं टीवी पर राजमार्गों पर पैदल चलकर एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे लोगों की तस्वीरें देख रहा हूं. सरकार उनकी दुर्दशा के प्रति पूरी तरह से बेखबर और गैरजिम्मदार क्यों है?”

उन्होंने कहा, सरकार के इस वादे का क्या हुआ कि प्रवासी श्रमिकों को बस और ट्रेन से ले जाया जाएगा? ये लोग अभी भी अपने राज्य जाने के लिए पैदल क्यों घूम रहे हैं?

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार में किसी ने भी विपक्ष या लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया. महामारी ने हर मंत्री और अधिकारी को निरुत्तर बना दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में पैदल चलकर अपने गृहराज्य जा रहीं गर्भवती महिलाओं सहित प्रवासियों का भी उल्लेख किया.

ये भी पढ़ें : देश भर में कोरोना के 52,000 से ज्यादा मामले, अब तक 1783 की मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 9:31 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button