प्रवासियों की दुर्दशा को लेकर चिदंबरम ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- उस वादे का क्या हुआ | P Chidambaram raised questions on the government regarding the migrants worker | nation – News in Hindi
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram)
कांग्रेस (Congress) नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने सरकार से किए सवाल, ‘प्रवासी श्रमिकों को बस और ट्रेन से ले जाने का कहा था, ये लोग अभी भी अपने राज्य जाने के लिए पैदल क्यों घूम रहे हैं?
चिदंबरम ने कई ट्वीट कर कहा,”मैं टीवी पर राजमार्गों पर पैदल चलकर एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे लोगों की तस्वीरें देख रहा हूं. सरकार उनकी दुर्दशा के प्रति पूरी तरह से बेखबर और गैरजिम्मदार क्यों है?”
मैंने एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए हाईवे पर चलने वाले लोगों की तस्वीर टीवी पर देखी है। सरकार उनकी बदहाली पर पूरी तरह से बेखबर क्यों है?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 6, 2020
उन्होंने कहा, सरकार के इस वादे का क्या हुआ कि प्रवासी श्रमिकों को बस और ट्रेन से ले जाया जाएगा? ये लोग अभी भी अपने राज्य जाने के लिए पैदल क्यों घूम रहे हैं?
उस वादे का क्या हुआ जिसमें प्रवासी श्रमिकों को बस और ट्रेन द्वारा ले जाने की बात हुई थी? ये लोग अभी भी अपने गृह राज्यों की ओर पैदल क्यों क्यों जा रहे हैं?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 6, 2020
हम सवाल पूछते हैं। लोग सवाल पूछते हैं। सरकार में कोई नहीं है जो इन सवालों का जवाब दे।
महामारी ने हर मंत्री और अधिकारी को गैर जिम्मेदार बना दिया है।— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 6, 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार में किसी ने भी विपक्ष या लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया. महामारी ने हर मंत्री और अधिकारी को निरुत्तर बना दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में पैदल चलकर अपने गृहराज्य जा रहीं गर्भवती महिलाओं सहित प्रवासियों का भी उल्लेख किया.
ये भी पढ़ें : देश भर में कोरोना के 52,000 से ज्यादा मामले, अब तक 1783 की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 9:31 AM IST