Covid-19: अहमदाबाद में आज से फुल लॉकडाउन, दूध और दवा की दुकानें छोड़ सबकुछ बंद | covid 19 lockdown ahhmedabad shuts all shops services till 15 may medicine milk stores exempt | nation – News in Hindi
नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है.
Covid-19 Lockdown: अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अंतरिम आयुक्त डॉ. राजीव गुप्ता ने दवा और दूध को छोड़कर सभी दुकानों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश दिया है.
अहमदाबाद में 24 घंटे में कोरोना के 350 से ज्यादा केस दर्ज किए गए, जिसके बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अंतरिम आयुक्त डॉ. राजीव गुप्ता ने दवा और दूध को छोड़कर सभी दुकानों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश दिया है. इस दौरान होम डिलिवरी, स्वीगी और जोमैटो की सेवाओं पर भी फिलहाल के लिए रोक रहेगी.
प्राइवेट अस्पतालों को खोलने का आदेश
इसके साथ ही अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि अगले 48 घंटों में सभी निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लीनिक दोबारा खोले जाएं और आदेश का पालन नहीं होने पर उनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं.बीते 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही शहर के ज्यादातर निजी अस्पताल और क्लीनिक बंद हैं. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अंतरिम आयुक्त डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि महामारी रोग अधिनियम के तहत शहर के 1,000 बिस्तरों की क्षमता वाले नौ अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है.
गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘क्लीनिक नहीं खोलने वाले डॉक्टरों को कोविड देखभाल केंद्रों या घर पर क्वॉरंटाइन में रह रहे रोगियों की देखभाल करने के लिए कहा जाएगा.’
गुजरात में कुल कितने मरीज?
गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6625 है. इनमें से 4729 एक्टिव केस हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है.
जमालपुर में सबसे ज्यादा केस
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका जमालपुर है, जहां अब तक 728 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जमालपुर में कोरोना वायरस के चलते 79 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस इलाके में तबलीगी जमात की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण फैला.
देश में आंकड़ा 50 हजार के पार
देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. देश में अब तक कोरोना के 49391 केस आ चुके हैं, इनमें से 33514 एक्टिव केस हैं. इस महामारी से अब तक 1684 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 14182 लोग ठीक हो चुके हैं. (PTI इनपुट के साथ)
महाकाल की नगरी में कोरोना बना काल, रेड जोन उज्जैन में ऐसे बढ़ती गयी डेथ रेट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 7:47 AM IST