देश दुनिया

भाजपा के ‘झांसा कारोबार‘ को ठप करने की ताकत लोकतंत्र में जनता के पास सुरक्षित: अखिलेश यादव | | lucknow – News in Hindi

भाजपा के ‘झांसा कारोबार‘ को ठप करने की ताकत लोकतंत्र में जनता के पास सुरक्षित: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सेंटर फार मानिटरिंग इण्डियन इकॉनोमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्ट बताती है कि 3 मई 2020 तक बेरोजगारी दर बढ़कर 27.1 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि मार्च 2020 में यह 8.74 प्रतिशत थी. देश में 24.95 फीसदी मजदूरों के पास कोई काम नहीं है

लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Pandemic Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) घोषित कर रखा है. ऐसे में श्रमिकों, मजदूरों व अन्य लोगों की जरूरतों को लेकर सरकार के किए जा रहे दावों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तीखे सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘झूठ के पैर नहीं होते है’ इस कहावत का सच जगजाहिर है पर भाजपा को इस पर यकीन नहीं. इसलिए झूठ दर झूठ भाजपा सरकार और इसके प्रवक्ताओं को झूठे दावों का सच सामने आने में भी देर नहीं लगती है. कोरोना संकट के दौर में स्थानीय बेरोजगारों और बाहर से आने वाले श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के भाजपा के दावे भी धोखे साबित हो रहे हैं.

श्रमिकों के साथ यह धोखा शर्मनाक

अखिलेश यादव ने सेंटर फार मानिटरिंग इण्डियन इकॉनोमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्ट बताती है कि 3 मई 2020 तक बेरोजगारी दर बढ़कर 27.1 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि मार्च 2020 में यह 8.74 प्रतिशत थी. देश में 24.95 फीसदी मजदूरों के पास कोई काम नहीं है. फिर रोजगार किसे और कहां मिल रहा है? क्या भाजपा ने भ्रमित करने का ठेका ले रखा है? मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर के श्रमिकों ने ही बताया कि भिवंडी से गोरखपुर आने के लिए उनसे 745 रूपये ट्रेन किराया वसूला गया. भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को बाहर से मुफ्त वापस लाने का दावा करते नहीं थकती पर सच तो सच है. श्रमिकों के साथ भी यह धोखा शर्मनाक है. प्रदेश के अन्य जनपदों के श्रमिक भी अपनी टिकटें दिखा रहे हैं. लोग कह रहे है कि अगर ये रेल टिकट नहीं है तो क्या बंधक श्रमिकों को छोड़ने पर ली गई फिरौती की सरकारी रसीद है? देशभर के मजदूरों को लग रहा है कि अब वो भाजपा सरकार के बंधक बन गए हैं.

अखिलेश ने कहा ‘श्रमिकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. भाजपा सरकार में मजदूर बेबस और मजबूर हैं जिनके पास एक जोड़ी कपड़ा, खाने का ठिकाना नहीं और बेहद दूर है जाना. जो फ्री ट्रेन सेवा के नाम पर लूटे गए. उन असहाय गरीबों को बेदर्दी से सड़क पर सैनिटाइज करना संवेदनशून्यता की पराकाष्ठा है. किसी की आंख जली तो किसी का शरीर. गीले कपड़ों के साथ सफर करने को मजबूर. डरी हुई सरकार जनता को सताने में अपनी बहादुरी समझती है’. उन्होंने कहा संकट के समय मजदूर भावनात्मक रूप से अपने घर और घरवालों से दूरी महसूस कर रहे हैं. उन्हें अपने गांव-घर में ही सुरक्षा की उम्मीद है वे जहां निराश्रित और बेरोजगार होकर पड़े हैं वहां से जल्दी से जल्दी निकलना चाहते है. असंवेदनशील सरकार इनकी पुकार कब सुनेगी? भाजपा का ‘झांसा कारोबार’ को ठप्प करने की ताकत लोकतंत्र में जनता के पास सुरक्षित है, बस समय का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: बहुत दिनों बाद मिली शराब तो बन गया शोले का वीरू, पानी की टंकी पर युवक का हाई-वोल्टेज ड्रामा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 8:38 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button