कभी एकता कपूर से शादी के लिए तैयार थे करण जौहर!, लेकिन रखी थी ये शर्त… । When Karan Johar was ready to marry Ekta Kapoor on this condition ps | nation – News in Hindi


करण जौहर के साथ एकता कपूर. (फाइल फोटो)
कम ही लोग जानते हैं कि एक समय था, जब इनकी शादी की खबरें (Karan Johar and Ekta Kapoor Marriage) हर तरफ छाई रहती थीं और मीडिया की इन पर खास नजर रहती थी.
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने खुद इसका खुलासा किया था. करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘अगर मुझे और एकता को सही पार्टनर नहीं मिलते तो हम दोनों एक-दूसरे से ही शादी कर लेंगे. मेरी और एकता की शादी से किसी को खुशी हो या ना हो, लेकिन मेरी मां को काफी खुशी होती. क्योंकि, अगर मेरी और एकता की शादी होगी तो उन्हें एकता के सीरियल्स में आगे क्या होगा पहले से पता चल जाएगा.’
बता दें एकता कपूर और करण जौहर काफ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, जिसके चलते ये दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के पोस्ट्स पर रिएक्शन देते रहते हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह सफेद बालों में दिखाई दे रहे थे. इस पर एकता कपूर ने कमेंट करते हुए करण जौहर को उनके सुपरहिट शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में मिस्टर बजाज का रोल ऑफर कर दिया.
एकता कपूर ने करण जौहर की इस फोटो पर कमेंट करते हुए मिस्टर बजाज का रोल ऑफर करते हुए लिखा, ”मेरा एक टीवी सीरियल पहले से ही चला आ रहा है, इस सीरियल में मिस्टर ऋषभ बजाज के बाल सफेद हैं और वह बहुत हॉट हैं. हम सीरियल्स में चेहरे बदलते रहते हैं तो अगर आप चाहें तो प्लीज टीवी में आ जाओ, यहां दर्शकों को खुश करना ज्यादा आसान है.”
ये भी पढ़ें: क्या आ गई है अथिया और केएल राहुल के रिश्ते में दरार?, एक्ट्रेस के इस काम से लोगों को हुआ शक
KBC-12 की शूटिंग पर बोले अमिताभ बच्चन- ‘हां काम कर रहा हूं, कोई दिक्कत है तो…’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 2:20 AM IST