Uncategorized

बारहवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा देने से पहले उनको प्री बोर्ड परीक्षा से गुजरना पड़ेगा

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा देने से पहले उनको प्री बोर्ड परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। इस दौरान शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को परखेंगे कि वे बोर्ड परीक्षा देने के लिए कितना तैयार हैं। जिले में प्री बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 14 फरवरी से होने वाली है। विद्यार्थी सुबह 11 बजे स्कूल परिसर में पहुंचकर परीक्षा में शामिल होकर पर्चा भरने के बाद जानेंगे कि वे कितने गहरे पानी में हैं।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा को मात्र एक बचा है। उससे पहले बच्चों की तैयारियों को जानने के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से किया गया है, जिसमें छात्र सुबह 11 बजे परीक्षा में शामिल होकर अपनी तैयारी का आकलन करेंगे। परीक्षा देकर छात्रों को पता चलेगा कि वे बोर्ड परीक्षा के लिए कितनी तैयारी कर चुके हैं। छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में तैयारी करने के लिए महज एक माह का समय बचा हुआ है, जिसमें वे अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं। वहीं प्री बोर्ड परीक्षा से शिक्षा विभाग को भी बोर्ड विद्यार्थियों की तैयारी जानने का अवसर मिला है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button