खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यातायात पुलिस के 206 अधिकारी/कर्मचारी लॉकडाउन का पालन कराने 42 दिनों से निरंतर कर रहे हैं ड्यूटी

भिलाई। कोरोना की माहामारी को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग में तैनात 206 अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा लगातार ड्यूटी कर कोरोना माहामारी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। यातायात पुलिस पिछले 42 दिनो से आम नागरिकों से लॉक डाउन का पालन कराने के लिये सड़क पर मुस्तैद रही है जिसमें बे वजह घर से सड़को पर वाहन लेकर घूमते पाये जाने वाले ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही भी की गई ताकि वे आगे लॉक डाउन के दौरान ऐसी गलती दुबारा न करें और अपने अपने घरों में सुरक्षित रहे।
उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लॉक डाउन के दौरान शहर को 05 भागो में विभाजित कर 04 यातायात निरीक्षक व 01 सूबेदार को अपने अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था/लॉक डाउन का पालन कराने हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसमें निरीक्षक श्रुति सिंह को सुपेला क्षेत्र, निरीक्षक भारती मरकाम को भिलाई नगर क्षेत्र, निरीक्षक डी.पी.पात्रे को वैशाली नगर क्षेत्र, निरीक्षक लता चौरे को दुर्ग क्षेत्र एवं सूबेदार अनीष सारथी को भिलाई 03 क्षेत्र की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गई है। इस व्यवस्था में आम नागरिको से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए 03 उप निरीक्षक, 10 सहायक उप निरीक्षक, 34 प्रधान आरक्षक, 139 आरक्षक, 08 चालक आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है जिसके अतंर्गत अंजारो बाईपास (राजनादगांव बार्डर) व कुम्हारी टोल प्लाजा (रायपुर बार्डर) में 03 शिफ्ट में लगातार 24 घण्टे की ड्यूटी की जा रही है इसी प्रकार 20 फिक्स वाहन चेकिंग पाइंट, 14 बाईक पेट्रोलिंग, 02 हाईवे पेट्रोलिंग तथा शहर के 15 चौक चौराहे पर यातायात व्यवस्था लॉक डाउन के दौरान लगाई गई है यातायात पुलिस द्वारा इस 42 दिनों में 10096 ऐसे वाहन चालक मिले जो बे वजह सडको पर वाहन लेकर घूमते पाये गये इनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button