दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से बीमा कराने के निर्देश
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सरकारी विभागों में संविदा अथवा दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से बीमा कराने के निर्देश दिए हैं। विभाग प्रमुख दो महीने के भीतर बैंकों में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराना सुनिश्चत करेंगे ताकि किसी तरह की अनहोनी पर उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। योजना के अंतर्गत मात्र 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है। श्री गोयल आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में इस आशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तहसील कार्यालय की तरह जिले की सभी छह जनपद पंचायत कार्यालयों में भी लोक सेवा केन्द्र शुरू करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि हितग्राही मूलक राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायत एक महत्वपूर्ण केन्द्र हैं। लिहाजा लोगों की सुविधा के लिए जनपद पंचायत परिसरों में भी लोक सेवा केन्द्र खोले जाने चाहिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ एस. जयवर्धन, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117