गुजरात में कोरोना के 380 नए मामले, 28 की मौत, अकेले अहमदाबाद में गई 25 की जान | 380 new covid 19 cases in gujarat 28 deaths and 25 deaths in ahmedabad | ahmedabad – News in Hindi
गुजरात में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब गुजरात (Gujarat) में कोविड-19 महामारी (Covid 19) के कुल मामले 6,625 हो गये हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 396 हो गई हैं.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में इस महामारी के कुल मामले 6,625 हो गये हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 396 हो गई हैं. उन्होंने बताया कि जिन 28 मरीजों की एक दिन में मौत हुई उनमें 25 अहमदाबाद के थे. अहमदाबाद से राज्य में बुधवार को सर्वाधिक 291 नए मामले सामने आए.
बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के 119 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिससे राज्य में अबतक 1,500 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में 4,729 लोग उपचाराधीन हैं, जिनमें से 26 मरीजों की हालत गंभीर है.
अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में 74 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 778 हो गई. अहमदाबाद नगर निगम ने शहर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाये हैं.नये कदमों के तौर पर दूध और दवा बेचने वाली दुकानों को छोड़कर शहर में अगले सात दिन तक किसी भी दुकान को खोलने की इजाजत नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि नगर आयुक्त विजय नेहरा ने मंगलवार को स्वयं को घर पर पृथक कर लिया था.
यह भी पढ़ें: Lockdown में प्यार चढ़ा परवान, मालगाड़ी में छिप नासिक के लिए निकला प्रेमी युगल
कैदी ने कहा- कोरोना से हो गया डिप्रेशन, पैरोल दे दो, शादी के लिए लड़की खोजूंगा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Ahmedabad से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 10:49 PM IST