देश दुनिया

लॉकडाउन के 40 दिन में ही रिटेल कारोबार को बड़ा घाटा, व्यापारी कह रहे इसके बाद क्या होगा?, Huge loss in retail business during 40 days of lockdown covid19-cait-pm modi-traders-dlop | business – News in Hindi

लॉकडाउन के 40 दिन में ही रिटेल कारोबार को बड़ा घाटा, व्यापारी कह रहे इसके बाद क्या होगा?

कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स कहा, लॉकडाउन में 5.50 लाख करोड़ रुपये का घाटा

कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार देश के रिटेल व्यापार को लॉकडाउन के इन 40 दिनों में ही करीब 5.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

नई दिल्ली. लॉकडाउन (Lockdown) में सिर्फ कुछ चुनिंदा दुकानों के खुलने और बाकी सब बन्द होने के कारण रिटेल कारोबार (Retail business) की कमर टूट गई है. व्यापारियों (Traders) के सबसे बड़े संगठन कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की मानें तो कोरोना वायरस (covid-19) के चलते लॉकडाउन के इन 40 दिनों में रिटेल व्यापार को करीब 5.5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. इससे आने वाले समय में रिटेल व्यापार पर संकट गहरा सकता है.

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया की ओर से प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को इस सम्बंध में पत्र भी भेजे गए हैं. भरतिया ने बताया कि देश का 20 फीसदी रिटेल व्यापार इस झटके को नहीं झेल पा रहा है. कैट की ओर से कहा गया है कि 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था तब से लेकर 30 अप्रैल तक भारतीय खुदरा व्यापार में लगभग 5.50 लाख करोड़ रुपये का व्यापार नहीं हुआ और व्यापार न होने से कम से कम 20 फीसदी व्यापारियों और उन व्यापारियों पर निर्भर लगभग 10 परसेंट अन्य व्यापारियों के अपना व्यापार बंद करने की संभावना है.

भारतीय रिटेलर्स लगभग 15,000 करोड़ का दैनिक कारोबार करते हैं

कैट के महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल का कहना है कि देश भर में करीब 7 करोड़ रिटेल व्यापारी हैं जो करीब 15 हज़ार करोड़ रुपये का रोजाना कारोबार करते हैं. इन 7 करोड़ व्यापारियों में से करीब 1.5 करोड़ व्यापारी कुछ महीनों में अपने व्यापार को स्थायी रूप से बंद करने की कह रहे हैं. इससे इन पर निर्भर करीब 75 लाख अन्य व्यापारी भी कारोबार को लेकर परेशान हैं.

 लॉकडाउन, Lockdown, रिटेल कारोबार, Retail business, व्यापारी, Traders, कोरोना वायरस, covid-19, कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स, CAIT, business news in hindi, बिजनेस न्यूज

….तो क्या Lockdown के बाद छोटे दुकानदार हो जाएंगे तबाह?

पैकेज की मांग कर रहे हैं व्यापारी

खंडेलवाल कहते हैं कि भारत में कम से कम 2.5 करोड़ ऐसे छोटे कारोबारी हैं जो किसी प्रकार जीविका चलाते हैं. हैं जिनके पास कारोबार के लिए जरूरी पैसा भी नहीं है. वहीं इन्हें कर्मचारियों का वेतन, किराया, लोन की ब्याज आदि देनी पड़ रही है लेकिन सरकार ने कारोबारियों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया जिसके कारण देश भर के व्यापारी बेहद हताश और निराश हैं. सभी कारोबारी सरकार से राहत पैकेज की मांग मार रहे हैं.

40 दिन में ये हाल, आगे क्या होगा

कारोबारी इन 40 दिनों में पस्त हो चुके हैं. कोरोना (Covid19) के कहर के अभी खत्म होने के आसार भी नहीं दिखाई दे रहे हैं, लिहाजा आने वाले समय मे अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो छोटे कारोबारियों के सामने संकट और गहरा जाएगा. खण्डेलवाल कहते हैं कि व्यापारियों में इसे लेकर डर है कि आने वाला समय कैसा होगा.

ये भी पढ़ें:  एक पर्ची ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, खेतों में खड़ा है गन्ना और बंद होने लगीं चीनी मिलें

64.5 लाख लोगों को मिलेंगे 36 हजार रुपये सालाना, आप भी ऐसे ले सकते हैं फायदा 

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 7:01 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button