Lockdown: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी उठाई मंदिरों को खोलने की मांग | Lockdown: Akhil Bhartiya Akhara Parishad also raised demand to open temples | allahabad – News in Hindi
महंत नरेंद्र गिरी (फाइल फोटो)
महंत नरेन्द्र गिरी (Mahant Narendra Giri Maharaj) ने कहा है कि सरकार यदि मंदिर खोलने की अनुमति देती है तो कोरोना (COVID-19) के संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर प्रबंधन सभी नियमों और प्रोटाकॉल का भी पालन करेंगे.
मंदिरों को भी खोले जाने की अनुमति दे
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि मंदिर खोले जाने की मांग को लेकर अखाड़ा परिषद के महामंत्री और पंच दशनाम जून अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि के बातचीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखेंगे. महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि कोरोना को लेकर पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन है और लगभग दो माह से मंदिरों के कपाट बंद हैं. ऐसे में मंदिरों में पुजारियों और अन्य कर्मचारियों के वेतन देने में भी बहुत कठिनाई आ रही है. महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि जब राजस्व के लिए सरकार शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति दे सकती है, तो उसे दूसरी दुकानें और मंदिरों को भी खोले जाने की अनुमति दे देनी चाहिए. ताकि लोगों की रोजी-रोटी भी चलती रहे.
महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि सरकार यदि मंदिर खोलने की अनुमति देती है तो कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर प्रबंधन सभी नियमों और प्रोटाकॉल का भी पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर खुलने से लोग यदि मंदिर में दर्शनों को जायेंगे तो अपने आराध्य से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना भी करेंगे. उन्होंने कहा है कि सनातन परम्परा में लोगों का ऐसा विश्वास है कि वे आराधना करेंगे तो उनके कष्ट दूर होंगे. लेकिन मंदिर बंद होने से लोग अपने आराध्य से प्रार्थना भी नहीं कर पा रहे हैं. महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि सरकार को मंदिर खोलने पर जल्द विचार करना चाहिए और मठ मंदिरों के प्रबंधकों और पुजारियों की भी जिम्मेदारी होगी कि मंदिर खुलने पर वे सोशल डिस्टैंसिंग का श्रद्धालुओं से सख्ती से पालन करायें.वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की उस मांग को गलत बताया है, जिसमें उन्होंने मांस की दुकानों को खोले जाने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि मुनव्वर राणा का समूचा देश सम्मान करता है, लेकिन उन्होंने इस वक्त जो मांग उठाई है, वह कतई जायज़ नहीं है. महंत नरेन्द्र गिरि ने कहा है कि शराब की दुकानों को खोले जाने का फैसला ही गलत है. लेकिन लॉकडाउन में मांस की बिक्री से और गलत संदेश जाएगा. उनके मुताबिक़ सभी को अपनी पसंद का भोजन करने का अधिकार है, लेकिन मांस बिक्री से कई तरह के संक्रमण फैलने और गंदगी पैदा होने का खतरा रहता है, इसलिए कुछ दिनों के लिए मांस बिक्री न करना ही ज़्यादा उचित होगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इलाहाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 9:31 PM IST