कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कैट ने व्यापारियों की मंशा और सुझाव से शासन प्रशासन को अवगत कराया

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कैट ने व्यापारियों की मंशा और सुझाव से शासन प्रशासन को अवगत कराया ।
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कैट कवर्धा इकाई के आकाश आहूजा ने बताया कि सभी व्यापारी संगठन कवर्धा में कोरोना संक्रमण को लेकर काफी चिंतित है , कवर्धा को सुरक्षित रखना हम सब की पहली जिम्मेदारी है प्रशासन द्वारा तय किये गए दिशा निर्देश का पालन करना अति आवश्यक है साथ ही
कवर्धा के सभी व्यापारी संगठनों ने एकमत होकर कुछ बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है ।
सभी संघ के व्यापारियो ने एकराय से कहा है कि सम्भव हो तो प्रशासन शादी की अनुमति देना फिलहाल बंद करे , शादियों के कारण ही शहर में अतिरिक्त भीड़ जुटती है जिसकी वजह से कवर्धा शहर में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पाता है और संक्रमण फैलने की संभावना तीव्र हो जाती है।
कवर्धा शहर में कही से भी संक्रमण प्रवेश ना करे इसलिए नगर की सीमा को पूरी तरह से लॉक कर दिया जाना चाहिए सिर्फ और सिर्फ समानो की सप्लाई और अतिआवश्यक कार्य के लिए आवागमन की छूट देनी चाहिए । चूंकि ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानें खुली है तो ग्रामीण इलाकों की जरूरत का सामान वही मिल सकता है ।
कवर्धा शहर में शहर के लोगो का ही मूवमेंट हो और दुकान के खुलने का समय जितना सम्भव हो कम ही रखें तो संक्रमण के फैलाव पर काबू रखा जा सकता है।
व्यापारियों ने केंद्र सरकार से भी मांग की है कि कम से कम रेड जोन में शराब दुकान खोलने की अनुमति बिल्कुल नही देनी चाहिए ।
शासन ने मई महीने में हर शनिवार और रविवार को पुरा लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है ऐसे ही कवर्धा के व्यापारी चाहते है कि मार्केट एरिया को पूरी तरह से सेनेटाइज सप्ताह में कम से कम एक बार नियमित रुप से किया जाना चाहिए ऐसे ही शहर की बस्तियों में नियमित रूप से सेनेटाइज करने की व्यवस्था प्रशासन को की जानी चाहिए ।
कैट के आह्वान पर सभी व्यापारी एक कवर्धा को कोरोना से सुरक्षित रखने हेतु हर सम्भव प्रयास करने हेतु, कैट के द्वारा हम सुरक्षित व्यापार सुरक्षित के दिशा निर्देश का पूरा पालन करने एक मत है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100