करोना ही बहाना क्यों ना हो देश में पहली बार शराब की दुकान बंद हुई है
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
करोना ही बहाना क्यों ना हो देश में पहली बार शराब की दुकान बंद हुई है
किसान नेता योगेश तिवारी ने कहां पुरा देश का माहौल शांतिपूर्णहै ।देख ले कही कोई अपराधीक घटना नही ।कहीं कोई एक्सीडेंट्स का केस नहीं चारों तरफ़ शांती का वातावरण रहां ।अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या में कमी शमशान घाटों में सुनापन ।आप सोचें एक शराब बंद करने से ही ईतनी शांती अब हम सब जनता को भी अपने अपने तरीक़ों से विरोध करना चाहिए ।फ़ैसला आप सबके हाथ में शांति या अशान्ति।अब शराब दुकान खुलने के बाद। जब शराब के दुकान से ही कोरोना बम फटेगा, तो देश की स्थिति अमेरिका रूस से भी बदतर हो जायेगी।क्या इन्ही सब कारणों के लिए पिछले 50 दिनों से हम सभी ने तकलीफ झेली है।योगेश तिवारी ने कहां कि शराबबंदी राजनीतिक मुद्दा है।पर वर्तमान भयावह स्थिति में सरकार के लालच के कारण शराब दुकान खोलना मतलब घर घर कोरोना को पहूँचा ना ही सिद्ध करेगा।पुरे देश में शराबबंदी होनी चाहिए अरे हमें नहीं चाहिए एसा आर्थिक सुधार देश प्रदेश में शांति चाहिए ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100