देश दुनिया

Covid-19: सेना के 3 शिविरों को किया गया सील- कंटेनमेंट जोन घोषित | Covid-19- 3 BSF camps declared sealed | nation – News in Hindi

Covid-19: सेना के 3 शिविरों को किया गया सील- कंटेनमेंट जोन घोषित

सेना में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

मंगलवार को अंबासा उपमंडल में तैनात 138 बटालियन के मेस वर्कर सहित 13 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद तीन शिविरों को सील कर दिया गया

नई दिल्ली. सेना में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते त्रिपुरा के धलाई जिले में बीएसएफ (BSF) के तीन शिविरों को सील कर दिया गया. मंगलवार को अंबासा उपमंडल में तैनात 138 बटालियन के मेस वर्कर सहित 13 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. त्रिपुरा (Tripura) में शनिवार से अभी तक दो बच्चों सहित कुल 42 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं शनिवार को भी 2 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पहले दिल्‍ली में बीएसएफ के 41 जवान संक्रमित हो चुके हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जवाहरनगर, करीना बॉर्डर आउटपोस्ट और गंडचेर्रा में बीएसएफ बेस कैंप को संक्रमण के मामले मिलाने के बाद सील कर दिया. इस क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

संपर्क में आए BSF के 241 जवान
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिस आइसोलेशन वार्ड में इन्हें रखा गया है वहां पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों के बीएसएफ के 241 जवान और 90 मेडिकल कर्मचारी भी इनके संपर्क में आए हैं. इन सभी को क्वारेंटाइन किया गया है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में एक जवान के संक्रमित मिलाने के बाद आईएमसीटी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के उपायों की समीक्षा और उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सुझाव देने के लिए कोलकाता और अन्य स्थानों का दौरा कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि जवान रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिला. उसे अब राज्य सरकार के एक पृथक केन्द्र में भर्ती कराया गया है. आईएमसीटी कोलकाता में बीएसएफ के अतिथि गृह में रुकी हुई है और बीएसएफ ही उन्हें वाहन, सुरक्षाकर्मी और भोजन उपलब्ध करा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की जंग जीतना नहीं है आसान, COVID-19 टेस्टिंग में पिछड़े यूपी और बिहार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 10:28 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button