आज के परिवेश में पुलिसकर्मी बेशक बहुत ही मेहनत कर रहे है सुनील केशरवानी औऱ
हमारे लिए डटे है और डटे ही नही बल्कि इंसानियत दिखाकर स्वयं से खर्च भी करके मुश्किल में फंसे राहगीरों को कुछ न कुछ खिलाते है ये मेरे बोड़ला थाना की बात है जहां ये अपना फर्ज और इंसानियत दिखाते है ये आज के दौर के भगवान है इन्हें मेरा सलाम है ।
लेकिन इसके विपरीत कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी है जिन्हें इंसानियत से कोई सरोकार नही ये चिल्फी थाने की बात है । कल रात में फंसे हसबेंड और उसकी वाइफ के लिए जो उत्तरप्रदेश से आए थे ,इनके लिए रात में 1 बजे बड़ी मुश्किल से बिस्किट ,पानी ,मिक्चर की व्यवस्था हुई थी जिसे एक आरक्षक को दिया गया था कि उन तक पहुँचा दिया जाए तहसीलदार ने स्वयम उस आरक्षक को कहा था मगर यह पैकेट पहुँचा ही नही ,रात भर ऐसे ही वो दम्पत्ति रही ।सुबह अभी मुझे पता चला ऐसे लोग पूरी कौम को बदनाम करते है । चिल्फी ti सर ,asp सर और sp सर ऐसे आरक्षक का खबर जरूर लेवे ।
विज्ञापन एवं समाचार के लिए संपर्क करें
09111212085