देश दुनिया

जैश ने अफगानिस्तान को बनाया ट्रेनिंग का नया अड्डा, 400 आतंकी कश्मीर में हमले को तैयार – Jaish-e-Mohammed made Afghanistan a new training base, 400 terrorists ready to attack in Kashmir | nation – News in Hindi

जैश ने अफगानिस्तान को बनाया ट्रेनिंग का नया अड्डा, 400 आतंकी कश्मीर में हमले को तैयार

जैश ने अफगानिस्तान को बनाया ट्रेनिंग का नया अड्डा.

बताया जाता है कि आतंकी मसूद अजहर ने अफगानिस्तान में तैयार इन आतंकी कैंप की जिम्मेदारी अपने छोटे भाई मुफ्ती अब्दुल राउफ अशगर को दी है.

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान(Pakistan) बौखलाया हुआ है. चप्पे-चप्पे पर भारतीय सुरक्षाबलों की नजर होने के कारण आतंकी घुसपै​ठ पर भी रोक लग गई है. यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाने के लिए अब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को अपना नया ट्रेनिंग सेंटर बनाया है. यहां पर जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए 400 आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. बताया जाता है कि घाटी में दहशत फैलाने से पहले इन सभी आतंकियों को तालिबानी यूनिट्स में तैनात किया गया है.

हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक अफगानिस्तान के सुरक्षाकर्मियों को पिछले महीने 12 अप्रैल को आतंकरोधी मिशन के दौरान एक टेरर कैंप नजर आया. इसके बाद इस कैंप पर हमलाकर सभी आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में पता चला​ कि यहां पर आधे दर्जन से अधिक कैंप बनाए गए हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने यहां पर 400 आतंकवादियों को तैयार किया है, जो कभी भी कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इन कैंप्स को 29 फरवरी को अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते के बाद शुरू किया गया है.

काबुल में मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जैश के इन आतंकवादियों को पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त से जलालाबाद और पाकिस्तान सीमा से सटे कंधार प्रांत में तालिबान यूनिट्स के साथ तैनात किया गया है. यहां पर उन्हें कश्मीर में दहशत फैलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके साथ ही इन यूनिट्स से ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई, तालिबान और जैश-ए-मोहम्मद के बीच तालमेल बैठा रही है.

इसे भी पढ़ें :- जैश-ए-मोहम्मद की कश्मीर में 11 मई को एक साथ कई आत्मघाती हमले करने की खतरनाक योजनापाकिस्तान की ओर से दिया जा रहा हथियार
आतंकी कैंप से गिरफ्तार किए गए जैश के आतंकी जेरार ने बताया कि इन कैंपों में आतंकियों को कश्मीर में हमले करने के लिए तैयार किया जा रहा है. इन कैंपों में ट्रेनिंग, हथियार और पैसा पाकिस्तान की ओर से दिया जा रहा है. पकड़ा गया आतंकी जेरार खुद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का रहने वाला है, जिसे 15 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें :- जैश के कई आतंकी हुए कोरोना संक्रमित, पाकिस्तान ने इलाज कराने से किया इनकार

मसूद अजहर का छोटा भाई इस यूनिट को संभाल रहा

बताया जाता है कि आतंकी मसूद अजहर ने अफगानिस्तान में तैयार इन आतंकी कैंप की जिम्मेदारी अपने छोटे भाई मुफ्ती अब्दुल राउफ अशगर को दी है. बताया जा रहा है कि मसूद अजहर के बीमार होने के बाद से मुफ्ती अब्दुल ही उसका सारा काम देख रहा है. खबर है कि मसूद अजहर का बड़ा भाई इब्राहिम अजहर मध्य अफगानिस्तान के गजनी शहर में देखा गया है. संभव है कि वह तालिबान के साथ संबंधों को मजबूत करने में जुटा हो.

इसे भी पढ़ें : –



Source link

Related Articles

Back to top button