देश दुनिया

मुरादाबाद: भाजपा विधायक के नाम पर ठगी का प्रयास, बेटे की फीस जमा करने को लोगों से मांगे गए रुपये | | moradabad – News in Hindi

मुरादाबाद: भाजपा विधायक के नाम पर ठगी का प्रयास, बेटे की फीस जमा करने को लोगों से मांगे गए रुपये

मुरादाबाद भाजपा विधायक रितेश गुप्ता

भाजपा (BJP) के नगर विधायक रितेश गुप्ता के नाम से लोगों को फ़र्ज़ी कॉल (Fake Call) के ज़रिये जालसाज़ी का प्रयास किया गया. जिसका खुलासा खुद नगर विधायक ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट के जरिये से किया है…

फरीद शम्शी

मुरादाबाद. जनपद में फोन कॉल के जरिये भाजपा विधायक (BJP MLA) के नाम पर लोगों से पैसे मांगने की घटना सामने आई है. विधायक द्वारा इस मामले में मुरादाबाद एसएसपी (SSP Moradabad) को अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही लोगों से ऐसे किसी जालसाज की बातों में न आने की अपील भी की है. विधायक ने बताया कि फोन करने वाला शख्स उनके बेटे की फीस जमा करने के नाम पर लोगों से उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कह रहा है. ये मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है.

विधायक ने लोगों को किया आगाहबता दें कि भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता के नाम से लोगों को फ़र्ज़ी कॉल के ज़रिये जालसाज़ी का प्रयास किया गया. जिसका खुलासा खुद नगर विधायक ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट के जरिये से किया है और लोगों को ऐसी फर्जी कॉल (fake calls) से सावधान रहने की हिदायत दी है. विधायक ने पुलिस को भी इस बारे में सूचित कर दिया है. विधायक के मुताबिक उन्होंने जालसाज द्वारा प्रयोग किए जा रहे फोन नंबर व जिस खाते में लोगों से रकम जमा करने की बात की जा रही है उसका नंबर भी पुलिस को प्रोवाइड कराया है.

विधायक ने बताया कि अज्ञात शख्स द्वारा उनके बेटे की फीस जमा कराने के नाम पर उनके जान-पहचान व मिलने-जुलने वालों को फ़र्ज़ी कॉल किये जा रहे हैं. उनके पास शिकायत आ रही है कि सोमवार से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शहर के कई लोगों को उनके नाम से फोन कर यह कहा जा रहा है कि विधायक जी का बेटा बाहर पढ़ाई कर रहा है, उसकी फीस जमा करने के लिए 26663 रूपये खाते में जमा कर दो. उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोगों को ओबीसी बैंक का खाता नम्बर भी दिया गया है. नगर विधायक रितेश गुप्ता ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही उनके द्वारा इसकी शिकायत मुरादाबाद के एसएसपी अमित पाठक से कर दी गई है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद भी फेसबुक के जरिये सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया है ताकि कोई इस अज्ञात जालसाज़ का शिकार न हो सके.

ये भी पढ़ें- हाथरस: चाइल्ड हेल्प लाइन पर मिली बाल-विवाह की सूचना, पुलिस ने पहुंच कर रुकवाई शादी…

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मुरादाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 7:57 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button