महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 15 हजार से ज्यादा मामले, अब तक 617 लोगों की मौत | 635 cases corona virus infection in Mumbai the total number of cases 9758 | nation – News in Hindi


राज्य में कोविड-19 के मामले 15,525 हो गये तथा अबतक 617 मरीजों की जान चली गई
राज्य में कोविड-19 के मामले 15,525 हो गये तथा अबतक 617 मरीजों की जान चली गई. अकेले मुम्बई में कोरोना वायरस के चलते 26 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 15525 हो गये जिनमें 841 नये मामले हैं.
धारावी में सामने आए 33 केस
धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामला सामने आए हैं जिसके बाद इस क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 665 तक पहुंच गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 20 लोगों की मौत हुई है और पिछले 72 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
राज्य में कोविड-19 के मामले 15,525 हो गए हैं और अबतक 617 मरीजों की जान चली गई. अकेले मुम्बई में कोरोना वायरस के चलते 26 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 15525 हो गये जिनमें 841 नये मामले हैं. अबतक इस महामारी के 617 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी के 2819 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है तथा 12089 मरीज अस्पताल में भर्ती है.
ये भी पढ़ेंः-
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना ने 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 11:43 PM IST